बीजिंग, 12 अगस्त . चीनी बाजार निगरानी प्राधिकरण से Tuesday को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पूर्वार्द्ध में देश में 1 करोड़ 32 लाख 78 हजार नई बिजनेस इकाइयों की स्थापना हुई, जिनमें 46 लाख 20 हजार नए उद्यम, 86 लाख 29 हजार व्यक्तिगत बिजनेस और 29 हजार किसानों की पेशेवर सहकारी समितियां शामिल हैं. विभिन्न किस्मों की बिजनेस इकाइयों में वृद्धि बनी हुई है.
इस साल के पहले 6 महीने में 43 लाख 46 हजार नए निजी उद्यम स्थापित हुए, जो साल दर साल 4.6 प्रतिशत बढ़े. 33 हजार नए विदेशी पूंजी से संचालित उद्यम स्थापित हुए, जो साल दर साल 4.1 प्रतिशत बढ़े.
उल्लेखनीय बात है कि व्यावसायिक ढांचे का समायोजन चल रहा है. इस जून के अंत तक देश में पंजीकृत नई तकनीक, नए व्यवसाय और नए बिजनेस मॉडल के आर्थिक उद्यमों की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 61 हजार है, जो साल दर साल 6.6 प्रतिशत बढ़ी और उद्यमों की कुल संख्या का 40.2 प्रतिशत रही.
सांस्कृतिक व्यवसाय इस साल के पूर्वार्द्ध में उपभोग वृद्धि का एक चमकदार बिंदु रहा. संस्कृति, खेल और मनोरंजन में नए उद्यमों की वृद्धि दर 17.5 प्रतिशत रही.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
मम्मी-पापा मजदूरी को गए, बेटी ने सहेलियों संग रच डाला चोरी का गजब खेल!
ई-रिक्शा में बैठकर दबातीं महिला यात्रियों के पैर, फिर पलक झपकते कर लूट लेतीं गहने… बांदा में पकड़ी गईं महाराष्ट्र की 4 शातिर चोरनियां
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादाˈ के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
job news 2025: इन पदों पर निकली हैं भर्ती, कर सकते हैं आप भी योग्यता के अनुसार आवेदन
'लगभग सभी आईपीएल टीमों ने...', ब्रेविस ने जड़ा रिकॉर्ड शतक, तो एबीडि विलियर्स ने कह दी यह बड़ी बात