अगली ख़बर
Newszop

सतारा में महिला डॉक्टर की मौत आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Send Push

New Delhi/सतारा, 26 अक्टूबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Maharashtra के सतारा में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले पर Government को घेरा है. उन्होंने इसे सामान्य आत्महत्या नहीं, बल्कि ‘संस्थागत हत्या’ करार दिया. इसके साथ ही, राहुल गांधी ने कहा कि वे न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.

राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Maharashtra के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर महिला डॉक्टर की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है. एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई.”

उन्होंने कहा, “जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के खिलाफ सबसे घिनौना अपराध किया. उसके साथ बलात्कार और शोषण किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार का दबाव डालने की कोशिश भी की.”

कांग्रेस सांसद ने इसे ‘सत्ता संरक्षित आपराधिक विचारधारा का सबसे घिनौना उदाहरण’ बताते हुए कहा, “यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है.” उन्होंने कहा, “जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए? डॉक्टर की मौत इस भाजपा Government के अमानवीय और संवेदनहीन चेहरे को उजागर करती है.”

राहुल गांधी ने आखिर में परिवार के प्रति समर्थन जताते हुए लिखा, “हम न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं. India की हर बेटी के लिए, अब डर नहीं, न्याय चाहिए.”

बता दें कि यह मामला Maharashtra के सतारा जिले के फलटण इलाके का है. Governmentी अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर का Thursday रात एक होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ शव मिला था. सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर Police सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने पर रेप करने के आरोप लगाए. उसने मकान मालिक के बेटे पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए.

फिलहाल, Police इस मामले में आरोपी Police सब-इंस्पेक्टर और मकान मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है.

डीसीएच/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें