चंडीगढ़, 16 जुलाई . इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी भरा फोन आने पर उनके बेटे करण चौटाला ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
करण चौटाला ने कहा कि किसी भी पुलिस अधिकारी की ओर से संपर्क नहीं किया गया है. से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब धमकी भरा कॉल आया तो मैं बीती रात चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन गया और शिकायत दर्ज कराई. हैरानी वाली बात यह है कि मेरी शिकायत पर अब तक संज्ञान नहीं लिया गया है. हरियाणा पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस की ओर से किसी अधिकारी ने हमसे संपर्क नहीं किया है और न ही कोई जानकारी जुटाने की कोशिश की है. उन्होंने Chief Minister नायब सैनी के उस बयान को आधारहीन बताया, जिसमें वह कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
करण चौटाला ने कहा कि सीएम कार्रवाई की बात करते हैं. लेकिन, कार्रवाई तो दूर की बात है अब तक किसी भी पुलिस अधिकारी की ओर से अप्रोच भी नहीं किया गया है. प्रदेश की पुलिस का यह रवैया दिखाता है कि सरकार और प्रशासन ऐसे मामलों में कितनी गंभीर है. पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत पर चौटाला ने कहा कि शिकायत में, मैंने सारी बात बताई है. पुलिस के अधीन यह पूरा मामला है. इसीलिए, ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं. पुलिस क्या कार्रवाई करती है, इसके बाद ही मीडिया के सामने कुछ कहूंगा.
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को जान से मारने वाले कॉल पर उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले ने मेरा नाम और अभय सिंह का नाम लेते हुए कहा कि आप लोग जो अपना काम कर रहे हो, वह करते रहो, अगर हमारे रास्ते में आए तो कुछ ऐसा किया जाएगा जिससे आपको पछताना पड़ेगा. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तीखा हमला करते हुए करण चौटाला ने कहा कि यह सिर्फ मेरे परिवार तक सीमित नहीं है. कई परिवार को धमकी वाला कॉल आता है. लेकिन, कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने यमुनानगर और गुरुग्राम का उदाहरण दिया. जहां अपराधियों में कानून का खौफ नहीं था.
–
डीकेएम/जीकेटी
The post अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी, करण चौटाला ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए first appeared on indias news.
You may also like
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किया बड़ा बदलाव! अब टिकट लेना होगा पहले से ज्यादा आसान, पढ़े पूरी रिपोर्ट
पापा जैकी श्रॉफ के और करीब ले जाएगा 'छोरियां चली गांव' शो: कृष्णा श्रॉफ
आयुष को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई योजनाओं पर संवाद, मंत्रालयों ने साझा किया विकास का रोडमैप
BAN VS SL: मेहदी हसन ने हासिल की ये खास उपलब्धि, इस मामले में की हरभजन सिंह की बराबरी
कर्मचारियों के अभाव में शुरू नहीं हो सका जिले का पहला मॉडर्न वैक्सीनेशन सेंटर