मुंबई, 28 अप्रैल . भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ में राग-आधारित ‘झाला’ लॉन्च होगी, जिसमें कलाकारों की नई टोली दिखेगी. 1 मई को मुंबई में प्रतिष्ठित वेव्स समिट में ‘झाला’ लॉन्च किया जाएगा.
12 प्रतिभाशाली संगीतकारों की टीम ‘झाला’ में 6 महिलाएं (सिंगर-डांसर) और 6 पुरुष (सिंगर-डांसर) शामिल हैं. ‘झाला’ नाम हिंदुस्तानी शास्त्रीय शब्दावली से लिया गया है, जो संगीत के नए अंदाज से श्रोताओं को रूबरू कराता है. अपने नाम के अनुरूप, बैंड में खूब एनर्जी है, यह ऐतिहासिक पहल भारत मेस्ट्रो (ए) पुरस्कारों के तहत प्रमुख प्रोजेक्ट है, जिसे इस साल की शुरुआत में म्यूजिक कंपोजर-गायक एआर रहमान ने लॉन्च किया था.
अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन खतीजा रहमान ने बताया, “झाला में लाइव प्रोग्राम होंगे, इसमें पहले से रिकॉर्ड किए गए ट्रैक या डिजिटल लेयरिंग नहीं होगी. हर प्रस्तुति में भारत के प्रसिद्ध घरानों की अनूठी रचनाओं का सार प्रस्तुत किया जाएगा. ‘झाला’ में लक्ष्मण प्रसाद जयपुरवाले, पद्म विभूषण गुलाम मुस्तफा खान साहब, कुंवर श्याम जी और संत अमीर खुसरो रहमतुल्लाह के साथ-साथ एआर रहमान के गाने और म्यूजिक भी शामिल हैं.“
वेव्स 2025 का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से भारत की रचनात्मक और मीडिया अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. वेव्स मीडिया और मनोरंजन जगत में चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख मंच है, जिसमें ग्लोबल लीडर्स, तकनीकी दिग्गज, निर्माता और निवेशक, एक्टर्स, मीडिया के भविष्य को आकार देने वाली हस्तियां मंच पर एक साथ नजर आएंगी.
वेव्स लॉन्च कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. 1 से 4 मई तक मुंबई में आयोजित समारोह में अमिताभ बच्चन, आमिर खान से लेकर एसएस राजामौली, दीपिका पादुकोण भी शामिल होंगे. ये एक्टर्स एडवाइजरी बोर्ड का हिस्सा हैं. ग्लोबल लीडर्स, मीडिया पेशेवरों, कलाकारों, नीति निर्माताओं और उद्योग हितधारकों को एक साथ लाने वाले कार्यक्रम वेव्स की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
मुंबई में आयोजित वेव्स में अनुपम खेर, अनिल कपूर, शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, नागार्जुन, चिरंजीवी, आमिर खान, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, मोहनलाल, एआर रहमान, भूषण कुमार, एकता कपूर, दिलजीत दोसांझ, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी, शेखर कपूर, आशा भोसले समेत अन्य सितारे नजर आएंगे.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी ⤙
India and France Finalize ₹63,000 Crore Deal for 26 Rafale Marine Fighter Jets
हरियाणा में किसानों के लिए सोलर पंप सब्सिडी योजना की शुरुआत
ESIC: स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के कुल 558 पदों पर निकली भर्ती, इसके पास है आवेदन करने का मौका
प्रेमिका से पत्नी बनी, फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है ⤙