New Delhi, 22 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता ने गुजरात के कच्छ को पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने भी इसे माना है. उन्होंने कहा है कि कैसे मोदी के विचार ने कच्छ में मोटरसाइकिल रेसिंग की शुरुआत कर इस क्षेत्र को पर्यटकों और युवाओं के बीच कैसे लोकप्रिय बनाया.
सुदर्शन वेणु की भावनाएं मोदी स्टोरी के जरिए साझा की गई हैं. इसमें उन्होंने कच्छ फेस्टिवल और पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा को लेकर दिलचस्प किस्सा साझा किया है. बताया कि कैसे मोटरसाइकिल रेसिंग ने टूरिज्म की रफ्तार को बढ़ाने में मदद की. उन्होंने कहा, “हमने पीएम मोदी से मुलाकात कर बताया कि हम रेसिंग के क्षेत्र में क्या कर रहे हैं. इस पर प्रधानमंत्री ने हमें टूरिज्म के लिए कुछ करने की सलाह दी. हमें प्रेरित किया. कहा कि कच्छ में पर्याप्त अवसर हैं. हमने उनके विचारों को समझा और उस पर काम किया. कच्छ महोत्सव के दौरान, हमने 100 राइडर्स को आमंत्रित किया. स्थानीय लोग जुड़े, स्टंट शो किया गया. ये एक मौका भी था उनको कच्छ से रूबरू कराने का. बतौर ब्रांड भारत और विदेशों में प्रस्तुत करने का भी ये खूबसूरत मौका था.”
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक ने आगे कहा, “इस अवसर ने हमें बहुत कुछ दिया. लोगों ने इसका आनंद उठाया, आत्मविश्वास का संचार कराया, और ये सब कुछ पीएम मोदी के विजन से मुमकिन हुआ. यही नहीं, पीएम मोदी कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं. चाहे वो मेक इन इंडिया की बात हो या एमएसएमई को आकार देने का विचार हो, हर क्षेत्र के लिए उनके विचार हमें बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं. वो आम लोगों से कनेक्ट करते हैं, उन्हें आइडिया देते हैं, और मैं उनके हर विचार को संजो कर रखता हूं.”
हाल ही में पीएम मोदी को टीवीएस मोटर कंपनी की ओर से एक कॉफी टेबल बुक भेंट की गई थी. इसमें कच्छ की सांस्कृतिक-प्राकृतिक विरासत के साथ ही टूरिज्म को बढ़ाने की बात थी.
टीवीएस मोटर कंपनी ने गुजरात पर्यटन के साथ मिलकर ‘टीवीएसएम एवं रण उत्सव 2025 कॉफी टेबल बुक’ तैयार की थी, जिसे सुदर्शन वेणु और टीवीएस के चेयरमैन एमेरिटस वेणु श्रीनिवासन ने प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया था.
इस वर्ष फरवरी में टीवीएस मोटर कंपनी और गुजरात पर्यटन ने मिलकर रण उत्सव को यादगार बनाया.
–
वीकेयू/केआर
The post पीएम मोदी की प्रेरणा से कच्छ में मोटरसाइकिल रेसिंग ने पर्यटन को दी रफ्तार: टीवीएस मोटर कंपनी के एमडी सुदर्शन वेणु appeared first on indias news.
You may also like
एआई फाइनेंस ऑपरेशन को बदल देगा और भारत ब्रेन को कर सकता है बिल्ड : एक्सेल के प्रसाद और मल्होत्रा
बिहार विधानसभा में कटा बवाल: कुर्सी उछाली, विधायकों और मार्शलों में धक्का-मुक्की, तेजस्वी यादव सरकार पर बरसे
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पवन बंसल ने जताई हैरानी
बीसीसीआई 'राष्ट्रीय खेल विधेयक 2025' के दायरे में आएगा : सूत्र
General Knowledge- कितनी बार भर सकते हैं आप UPSC फॉर्म, जानिए पूरी डिटेल्स