तेल अवीव, 29 अक्टूबर . इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक रोक दी है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज यानी आईडीएफ ने इसकी पुष्टि की है. Tuesday रात से Wednesday सुबह 10 बजे तक हमास के ठिकानों पर कई हमले किए गए थे.
आईडीएफ ने घोषणा की कि गाजा पट्टी में सीजफायर अब एक बार फिर लागू हो गया है, जिसमें हमास के दर्जनों ठिकानों और ऑपरेटिव्स को निशाना बनाकर “कई बड़े हमले” किए गए थे.
सेना ने एक बयान में कहा, “Political नेतृत्व के निर्देशानुसार, और कई हमलों के बाद, आईडीएफ ने सीजफायर को फिर से लागू करना शुरू कर दिया है. हमने Tuesday रात और Wednesday सुबह हमलों के दौरान पट्टी में हमास और अन्य चरमपंथी समूहों के 30 से ज्यादा कमांडरों को निशाना बनाया.”
सेना ने आगे कहा, “आईडीएफ सीजफायर समझौते का पालन करता रहेगा और इसके किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देगा.”
इस बीच रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने रफा में सैनिकों पर हुए जानलेवा हमले के बाद विदेश में मौजूद हमास नेताओं को धमकी दी है. उन्होंने कहा, “हमास संगठन की लीडरशिप में किसी को भी कोई छूट नहीं मिलेगी, न तो सूट पहनने वालों को और न ही सुरंगों में छिपने वालों को.”
इजरायल के मुताबिक हमले हमास के युद्धविराम शर्तों के उल्लंघन के जवाब में किए गए थे. आरोप है कि Tuesday को दक्षिणी गाजा के रफा में सैनिकों पर जानलेवा हमला किया गया और बंधकों के बचे हुए 13 शवों को वापस लौटाने में हमास की ओर से आनाकानी की गई.
इजरायली सेना ने Tuesday को ही एक फुटेज भी जारी किया था जिसमें दिखाया गया कि हमास कुछ शवों को एक इमारत से निकालकर एक इलाके में जमीन खोदकर दफन कर रहा है. बाद में कथित तौर पर रेडक्रॉस के सामने दिखावा किया गया कि ये शव मृत इजरायली बंधकों के हैं.
इस हमले से हुई जनहानि की जानकारी गाजा के अस्पतालों ने दी. बताया कि Tuesday (28 अक्टूबर) शाम से हुए हमलों में 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
–
केआर/
You may also like

नीमकरौली बाबा के अमेरिकी भक्त कृष्णदास ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया भजन, श्रीराधा-कृष्ण रस में डूब गए बाबा

Phone Charging Tips: फोन की बैटरी लाइफ हो जाएगी डबल, बस इंजीनियरों का ये कहा मानकर देखें

Enrique Iglesias का मुंबई कॉन्सर्ट, झूमीं मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन से रुबीना दिलैक तक, सेलेब्स ने की शिरकत

जब आखिरी बार महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुई थी भिड़ंत तो क्या हुआ था? देखें भारत का पूरा रिकॉर्ड

शरीरˈ में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं﹒




