कुशीनगर, 23 अक्टूबर . छठ महापर्व के लिए jaipur से अपने घर लौट रहे यात्रियों के लिए Thursday की सुबह भयावह रही. jaipur से बिहार के मधुबनी जा रही तेज रफ्तार लग्जरी बस कुशीनगर में एनएच28 पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 22 यात्री घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बहादुरपुर Police चौकी के पास चौरसिया मैरेज हाल के नजदीक हुई, जिससे वहां से गुजर रहे लोगों की भी सांस थम गई. हादसे के समय बस में सवार यात्री चीख-पुकार करने लगे. बस में सवार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय Police और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. घायलों को सुरक्षित निकालने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हादसे में करीब 22 यात्री घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोने के कारण बस पलट गई, जिससे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई और कई लोग घायल हो गए. साथ ही बस पलटने के कारण यात्रियों का सामान सड़क पर बिखर गया. हादसे के बाद वाहनों का आवागमन बाधित हु.आ
Police ने घटनास्थल पर यातायात को नियंत्रित किया और घायल यात्रियों को निकालने के लिए तत्काल राहत कार्य शुरू किया. दुर्घटना के कारण एनएच28 पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन Police और स्थानीय लोगों की मदद से इसे जल्दी बहाल कर दिया गया.
छठ के पर्व और आगामी बिहार चुनाव के लिए jaipur समेत देश के सभी कोनों में रोजगार या पढ़ाई के लिए रह रहे लोग अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में Wednesday रात jaipur से भी कई लोग बस के माध्यम से बिहार के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें कहां पता था कि बीच रास्ते में ऐसा कुछ हो जाएगा.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
ऋषिकेश में भारत का पहला कांच का पुल हो रहा तैयार, जानिए क्या है इसकी खासियत
Awards to SBI: SBI बना दुनिया का बेस्ट कंज्यूमर बैंक, दो बड़े अवॉर्ड से सम्मानित, जानें किसने दिए ये खिताब
Mitchell Marsh: 'मै बियर पीऊँगा, भारत एक..', जीत के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने बयान देकर जीता 100 करोड़ भारतीय का दिल
सेल में पुराना iPhone तो नहीं खरीद बैठे? मॉडल नंबर में छिपे हैं बड़े राज, समझें बारीकी
पवन सिंह की पत्नी ज्योति अकेली फंस गईं चुनाव में, पैसे नहीं प्रचार के लिए, QR कोड डालकर मांग ली भीख जैसी मदद!