वाशिंगटन, 25 जुलाई . फ्रांसिस टियाफो ने फ्लावियो कोबोली को 6-1, 6-4 से हराकर डीसी ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. यह 2025 एटीपी टूर सीजन में टियाफो का तीसरा क्वार्टरफाइनल है, इससे पहले उन्होंने ह्यूस्टन और रोलैंड गैरोस में यह उपलब्धि हासिल की थी.
एटीपी के अनुसार, टियाफो इस सदी में आंद्रे अगासी और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ उन चुनिंदा पुरुष खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने लगातार चार साल तक वाशिंगटन क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. इस सीजन में उनकी पहली टॉप 20 जीत (1-2) के साथ, टियाफो ने 2024 यूएस ओपन सेमीफाइनल के बाद पहली बार लगातार दो हार्ड-कोर्ट जीत दर्ज की हैं.
टियाफो ने पिछले साल यूएस ओपन के तीसरे राउंड में अपने ही देश के बेन शेल्टन को हराया था और अब Friday के क्वार्टरफाइनल में फिर से भिड़ेंगे, जहां उनके पास शेल्टन के खिलाफ अपने लेक्सस एटीपी हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को 2-2 से बराबर करने का मौका होगा. शेल्टन ने गेब्रियल डियालो को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.
टियाफो ने शेल्टन के साथ मुकाबले के बारे में कहा, “मैं उत्साहित हूं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. पिछले साल यूएस ओपन में हमारा शानदार मुकाबला हुआ था. मुझे लगता है कि हम दोनों ने तब अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया. उन्होंने मुझे पहली कुछ बार हराया. वह एक शानदार खिलाड़ी और मेरा अच्छा दोस्त है.”
बेन शेल्टन ने विंबलडन के बाद लगातार दूसरे टूर्नामेंट में क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, जहां वह अंतिम चैंपियन जैनिक सिनर से हार गए थे.
दूसरी ओर, अमेरिकी खिलाड़ी ब्रैंडन नकाशिमा ने कैमरून नोरी को 7-6(3), 6-3 से हराकर वाशिंगटन क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर से होगा.
टेलर फ्रिट्ज ने इटली के माटेओ अर्नाल्डी को 6-3, 6-4 से हराया. शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज अपने पिछले पांच टूर्नामेंट्स में चौथी बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं, जिसमें विंबलडन में उनकी सेमीफाइनल उपलब्धि भी शामिल है.
–
एफएम/केआर
The post फ्रांसिस टियाफो और बेन शेल्टन ने ऑल-अमेरिकन क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह appeared first on indias news.
You may also like
सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, फुटेज में देखें बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
पेट साफ करने का आसान उपाय: एक्यूप्रेशर तकनीक से पाएं राहत
जयपुर के सैटेलाइट हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, मौके पर डॉक्टर नहीं होने के बाद मारपीट का वीडियो आया सामने
चोटिल ऋषभ पंत ने तोड़ा रोहित शर्मा का 'महारिकॉर्ड', WTC इतिहास में ये कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
जयपुर एयरपोर्ट पर टेकऑफ के 18 मिनट बाद एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सीसीटीवी में देखें यात्रियों ने किया जमकर हंगामा