Patna, 2 नवंबर . Thursday को शुरू हो रहे बिहार विधानसभा 2025 चुनाव से ठीक पहले मोकामा और अन्य क्षेत्रों में उठे कानून-व्यवस्था के मुद्दों को लेकर डीजीपी विनय कुमार ने स्पष्ट रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि जो भी अपराध या उपद्रवी गतिविधियां होंगी, उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी.
डीजीपी विनय कुमार ने से बताया कि मोकामा हत्याकांड और अन्य मामलों में दर्ज विभिन्न कांडों के आधार पर अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. Saturday को इनमें जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि Police की छापामारी और गिरफ्तारियां जारी रहेंगी.
विनय कुमार ने कहा, “जो घटना की प्रथम दृष्टया जानकारी मिली, उसी आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है. चुनाव आयोग की तरफ से भी पूरी पैनी नजर रखी जा रही है. जो अधिकारी लापरवाह पाए गए हैं, उनके खिलाफ निलंबन और स्थानांतरण की कार्रवाई की गई है.”
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग, राज्य Government और बिहार Police किसी भी उपद्रवी तत्व को बख्शने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने कहा, “जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. जो भी कानून को हाथ में लेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. युवा भावावेश में आकर इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हों, वरना उनका भविष्य बर्बाद हो सकता है.”
विनय कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी शांतिपूर्ण और बुद्धि-विवेक के साथ मतदान करें. किसी भी तरह का हस्तक्षेप कानून के दायरे में आएगा और कार्रवाई की जाएगी.
डीजीपी ने चुनाव तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव के लिए हर बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स और पेट्रोलिंग की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं और चुनाव पूरी तरह सुरक्षित तरीके से संपन्न होगा.
इसके अलावा उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के Sunday को बिहार में रोड शो को लेकर कहा कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी तरह से तैयार हैं.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

फलोदी में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 लोगो की मौत, पीएम मोदी ने किया ये ऐलान

Women World Cup Final: टीम इंडिया की जीत पर झूमे सेलेब्स, श्रद्धा कपूर बोलीं- 1983 वाला पल देने के लिए शुक्रिया

दिल्ली में 14 अक्टूबर से लागू है GRAP लेकिन... अब सामने आई बड़ी लापरवाही

उदयपुर में 120 सेकंड में बुलेट चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात — तीन बदमाशों ने दिया अंजाम

Mark Carney On Ties With India: भारत से खटाई में पड़े रिश्तों को पटरी पर लाने में जुटा कनाडा, पीएम मोदी का नाम लेकर मार्क कार्नी ने दिया अहम बयान




