नई दिल्ली, 30 जून . भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के तटरक्षकों ने पहली बार ‘क्वाड एट सी शिप ऑब्जर्वर मिशन’ की शुरुआत की है. यह मिशन विलमिंगटन घोषणा के तहत आरंभ किया गया है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और परस्पर संचालन क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है.
इस पहल के तहत प्रत्येक देश के दो अधिकारियों को अमेरिकी तटरक्षक जहाज यूएस कोस्ट गार्ड कटर स्ट्रैटन पर सवार किया गया है. इनमें अधिकारियों में महिला अधिकारी भी शामिल हैं. यह अमेरिकी तटरक्षक जहाज वर्तमान में गुआम की ओर रवाना है.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह क्रॉस-एमबार्केशन मिशन क्वाड तटरक्षक बलों के बीच सहयोग की दिशा में एक अभूतपूर्व पहल है. इसका उद्देश्य संयुक्त तैयारी, संचालन समन्वय और समुद्री क्षेत्र में जागरूकता को बढ़ाना है. इससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, समावेशी, खुला और नियम-आधारित बनाए रखा जा सकेगा. यह मिशन सितंबर 2024 में आयोजित क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है.
इसके साथ ही यह भारतीय तटरक्षक बल, जापानी तटरक्षक बल, अमेरिकी तटरक्षक बल और ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स के बीच रणनीतिक संचालनिक संबंधों को और मजबूत बनाता है. भारत की भागीदारी इसके समुद्री रणनीतिक दृष्टिकोण सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) को सशक्त बनाती है. यह भागीदारी हिंद-प्रशांत महासागर पहल के तहत क्षमता निर्माण, मानवीय सहायता और समुद्री कानून के शासन जैसे प्रयासों को समर्थन भी देती है.
‘क्वाड एट सी’ मिशन भविष्य में एक ‘क्वाड कोस्ट गार्ड हैंडशेक’ की नींव रखता है, जो क्षेत्र में बदलते समुद्री सुरक्षा परिदृश्यों के बीच विश्वास, समन्वय और सामूहिक लचीलापन को प्रोत्साहित करेगा.
–
जीसीबी/डीएससी
The post समुद्री सुरक्षा की नई पहल, क्वाड देशों ने शुरू किया ‘क्वाड एट सी ऑब्जर्वर मिशन’ first appeared on indias news.
You may also like
ज़ोहरान ममदानी की मुस्लिम पहचान पर अमेरिका में इतने हमले बढ़ने के मायने
इन 3 आसान उपायों से फिर आ सकते हैं करीब, अगर बिना वजह हो रही है लड़ाई
मूलांक 1 से 9 तक जानिए किस अंक वालों की चमकेगी किस्मत और किन्हें बरतनी होगी सावधानी, वायरल फुटेज में जन्मतिथि से जाने आज का भविष्य
भारत के शीर्ष 6 बल्लेबाज: बांग्लादेश टी20 और एशिया कप के लिए चयनित
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल