गाजीपुर, 24 जुलाई . मुख्तार अंसारी की पत्नी और 50,000 की इनामी अफसा अंसारी पिछले कई दिनों से फरार है. गाजीपुर पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही है.
इसी बीच अब पुलिस ने उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है.
गाजीपुर पुलिस फरार घोषित 50,000 की इनामी अफसा अंसारी को तलाश कर रही है. वह आईएस 191 गैंग के पूर्व सरगना स्वर्गीय मुख्तार अंसारी की पत्नी है. अब गाजीपुर पुलिस ने अफसा अंसारी और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करना आरंभ कर दिया है.
इसी कड़ी में Thursday को अफसा अंसारी का आर्थिक सहयोगी व उसके गैंग का खास सदस्य एवं बहुचर्चित विकास कंस्ट्रक्शन में अफसा अंसारी के साथ पार्टनर रहे अभियुक्त रविंद्र नारायण सिंह पर कार्रवाई की गई. जिला अधिकारी गाजीपुर के आदेश पर सिंह के संगठित अपराध से अर्जित भूमि, अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपए, को कुर्क किया गया.
अफसा अंसारी के विरुद्ध गाजीपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है. इस मुकदमे में जिलाधिकारी के आदेश पर गाजीपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम डोमनपुरा बालापुर के रहने वाले रविंद्र नारायण सिंह की एक भूसंपत्ति को Thursday को मुनादी करने के बाद कुर्क करने की कार्रवाई की गई. इस जमीन की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है.
रविंद्र नारायण सिंह पर गाजीपुर के नंदगंज, थाना कोतवाली और मोहम्मदाबाद में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं.
–
एससीएच/एबीएम
The post यूपी : गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफसा अंसारी के करीबी की संपत्ति कुर्क appeared first on indias news.
You may also like
आज शनिवार को इन 7 राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, वीडियो राशिफल में विस्तार से देखे सभी राशियों का भविष्यफल
IND vs ENG: जोफ्रा ऑर्चर की गेंद से हवा में उड़ा स्टंप, दूर जा दिरा, फिर इंग्लैंड गेंदबाज ने जश्न में मारी लात, देखें Video
Aaj Ka Panchang: सावन मास की द्वितीया तिथि पर शुक्र-चंद्र का शुभ योग, लीक्ड वीडियो में जानें आज के व्रत, मुहूर्त और राहुकाल
टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, सूर्या होंगे कप्तान
Foreign Currency Reserve: लगातार तीसरे सप्ताह घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, सोने का तो बढ़ गया