अगली ख़बर
Newszop

सरकार ने तय किए 42 दवाओं के खुदरा दाम, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

Send Push

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने 42 आम दवाओं के खुदरा मूल्य तय कर दिए हैं. इससे महंगी दवाओं पर खर्च कम होगा और मरीजों को सीधी राहत मिलेगी.

इनमें शामिल प्रमुख दवाएं हैं:

  • Meropenem & Sulbactam Injection (Zydus Healthcare)₹1938.59 प्रति वायल (ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक)

  • Mycophenolate Mofetil Tablets (Ipca Laboratories)₹131.58 प्रति टैबलेट (अंग प्रत्यारोपण के बाद ऑर्गन रिजेक्शन रोकने के लिए)

  • Clarithromycin Extended-Release Tablet (Abbott Healthcare)₹71.71 प्रति टैबलेट (बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज के लिए)

NPPA का आदेश

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने फरवरी में ही निर्देश दिया था कि सभी दवा निर्माता तय कीमतों की सूची डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को सौंपें.

NPPA ने यह भी आदेश दिया है कि:

  • हर खुदरा विक्रेता और डीलर दवाओं की मूल्य सूची और अनुपूरक सूची सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित करें.

  • यह सूची ऐसी जगह पर होनी चाहिए जो स्पष्ट और आसानी से दिखाई दे.

  • आदेश का पालन ऑनलाइन और वर्चुअल फार्मेसी पर भी अनिवार्य होगा.

मरीजों को राहत

विशेषज्ञों के अनुसार, इस कदम से मरीजों पर महंगी दवाओं का बोझ घटेगा और मेडिकल स्टोर्स पर अनुचित मुनाफाखोरी पर रोक लगेगी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें