Mumbai , 4 अक्टूबर . Bollywood के दिग्गज Actor अनुपम खेर ने Saturday को मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन के साथ एक खास वीडियो साझा किया. इस वीडियो में अनुपम ने शंकर की गायकी और उनके जीवंत व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में अनुपम कहते हैं, “देखिए मेरे साथ फ्लाइट में कौन बैठा है, हमारे सबसे महान गायक शंकर महादेवन.”
अनुपम ने शंकर की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी हमेशा खुशी देती है. जवाब में शंकर ने शिव तांडव स्तोत्र की कुछ पंक्तियां गाकर माहौल को और जीवंत करते हुए कहा, “जब भी मैं अनुपम जी को देखता हूं, मुझे एक अलग ऊर्जा महसूस होती है और मैं शिव तांडव गाता हूं.”
अनुपम ने भी शंकर की आवाज की तारीफ की और बताया कि वह सुबह पूजा, व्यायाम या भोलेनाथ से जुड़ी पोस्ट के लिए शंकर का गाया शिव तांडव ही सुनते हैं, क्योंकि उनकी आवाज में अनोखी शक्ति है.
अनुपम ने वीडियो में शंकर के नए बिजनेस की भी तारीफ की. उन्होंने बताया कि शंकर ने Dubai में ‘मालगुड़ी’ नाम से एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट खोला है, जो काफी कमाल का है. साथ ही अब इसकी ब्रांच Mumbai के बोरीवली में भी शुरू हो गई है.
अनुपम ने हंसते हुए कहा, “मैं भी वहां डोसा खाने जरूर जाऊंगा.” दोनों की यह हल्की-फुल्की बातचीत और आपसी तारीफ ने वीडियो को और खास बना दिया.
अनुपम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “अपने सबसे प्यारे दोस्त और मशहूर संगीतकार/गायक शंकर महादेवन से मिलना हमेशा खुशी देता है. उनकी सकारात्मक और खुशमिजाज ऊर्जा अद्भुत है. उनका गाया शिव तांडव शानदार है. मालगुड़ी रेस्टोरेंट के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. ऊं नमः शिवाय!”
प्रशंसक दोनों की सकारात्मकता काफी पसंद कर रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, मशहूर गायक शंकर महादेवन ने हाल ही में Mumbai के बोरीवली में रेस्टोरेंट खोला है. इसको शुरू करने से पहले गायक ने फराह खान के यूट्यूब चैनल पर इस बात की जानकारी दी थी.
–
एनएस/वीसी
You may also like
मिर्जापुर में 17 साल की लड़की` निकली` लड़का! अल्ट्रासाउंड में कुदरत का करिश्मा देखकर डॉक्टर भी हैरान, जाने ऐसा क्या दिखा?
1 कॉकरोच ने करा दिया पति-पत्नी के` बीच तलाक, 18 बार बदले घर फिर भी बीवी अपनी हरकत से बाज नहीं आई
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप` इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा