Patna, 4 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रचार अभियान के तहत पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एनडीए की Government प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है. बिहार में अब एकतरफा लहर एनडीए के पक्ष में चल रही है.
ब्रजेश पाठक ने से बातचीत में कहा कि महागठबंधन पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हो रहा है. जनता ने ठान लिया है कि बिहार में अब जंगलराज नहीं लौटेगा. एनडीए की नीतियों पर जनता का भरोसा है और इस बार विपक्ष की जमानत जब्त होने जा रही है.
वहीं, Actor और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने भी जनसभाओं के दौरान जनता से मिल रहे समर्थन पर विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि जहां भी जनसभाएं कीं, हर जगह जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला. बिहार की जनता जानती है कि एनडीए Government में प्रदेश का विकास हुआ है. विपक्षी दलों ने बिहार को पिछड़ा बनाया था, लेकिन अब लोग तय कर चुके हैं कि जंगलराज नहीं, सिर्फ विकासराज चाहिए.
उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “बिहार ने भरी हुंकार, फिर एक बार एनडीए Government. आज बिहार के जनपद वैशाली की राघोपुर विधानसभा में एनडीए के लोकप्रिय प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर बिहार के चतुर्दिक विकास एवं समृद्धि के लिए एनडीए के पक्ष में अपना मतदान कर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि इस अवसर पर भोजपुरी Actor एवं पूर्व सांसद दिनेश लाल निरहुआ, गणेश राय, मंडल अध्यक्ष शिव शंकर यादव, मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, राम जीवन पासवान, संतोष कुमार सिंह, वीर बहादुर सिंह, चंदन कुमार यादव, नागेंद्र चौधरी, गौतम बजाज एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like

मौत के मंजर से जिंदा निकला डेढ़ साल का मासूम, पास में पड़ी थी मां की लाश... बिलासपुर रेल हादसे की सबसे दुखद तस्वीर

Alcobev Industry: लिकर इंडस्ट्री की चेतावनी, 10 नवंबर तक बकाया क्लियर करो नहीं तो पार्टी बिगड़ेगी

कहीं और मौजूद स्ट्रक्चर्स को फॉलो करने की जरूरत नहीं... थिएटर कमांड पर आखिर क्या कह रहे वायुसेना प्रमुख एपी सिंह

मैं जवाहरलाल नेहरू के शब्दों को याद करता हूं... न्यूयॉर्क का मेयर बनने के बाद जोहरान ममदानी का पहला संबोधन, भारत का जिक्र

एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित : कोंस्टास बाहर, लाबुशेन की वापसी




