पलामू, 31 अक्टूबर . Jharkhand के पलामू टाउन थाना क्षेत्र में एक नवजात की गर्दन काटकर हत्या से सनसनी फैल गई. नवजात का कटा सिर टेढ़वा पुल स्थित श्मशान घाट से थोड़ी दूरी पर झाड़ी से बरामद हुआ है, जबकि धड़ अब तक नहीं मिला है.
स्थानीय लोग घटना को तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास से जुड़ा कृत्य बता रहे हैं. Police सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
नवजात का कटा सिर पड़े होने की सूचना मिलते ही टाउन थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार Police बल के साथ मौके पर पहुंचे. कटे सिर को बरामद कर मेदिनी राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह तीन से चार दिन के नवजात का सिर प्रतीत होता है.
Police को Thursday रात करीब आठ बजे सिर फेंके जाने की सूचना मिली थी. बच्चे की गर्दन पर खून के ताजे निशान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि घटना Thursday शाम को ही अंजाम दी गई होगी.
घटना के बाद Police ने आसपास के इलाकों, श्मशान घाट, नदी किनारे और झाड़ियों में तलाशी अभियान शुरू किया है. साथ ही जिले के सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिछले कुछ दिनों में किन स्थानों पर बच्चों का जन्म हुआ है.
Police को उम्मीद है कि धड़ की बरामदगी के बाद घटना की वास्तविक प्रकृति स्पष्ट हो सकेगी. इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है. Police ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और Police जांच में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही नवजात की पहचान तथा घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी.
Police का कहना है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसे प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए विशेष टीम बनाई गई है.
–
एसएनसी/एसके/वीसी
You may also like
 - सीएसजेएम विश्वविद्यालय की एकता दौड़ में बच्चों के अंदर दिखी देशभक्ति की भावना: कुलपति
 - आदिवासी मृतकों को सरकार दें 10 लाख राशि : बबलू
 - सिविल सर्जन करें ब्लड सेंटर्स की जांच, भेंजे रिपोर्ट : सचिव
 - त्रिपुरा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने की स्पीकर से मुलाकात
 - Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




