चंडीगढ़, 29 अगस्त . कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेशनल हेराल्ड मामले में दिए एक बयान को लेकर कहा कि केजरीवाल वरिष्ठ नेता होकर भी बच्चों की तरह बात करते हैं.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने Thursday को कहा कि कांग्रेस ने भाजपा के साथ समझौता किया है. हमारे ऊपर तो फर्जी मुकदमे बनाकर गिरफ्तार और जेल भेजा जाता है, लेकिन नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार से कोई जेल नहीं गया.
कांग्रेस नेता ने केजरीवाल के बयान को बचकाना करार दिया है. कहा कि वे बच्चों की तरह बात करते हैं.
से बातचीत में कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि केजरीवाल केवल ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए और फिर जेल का सामना करना पड़ा तो कांग्रेस पार्टी ने सरकार का विरोध करते हुए इनका समर्थन किया.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह बयान क्यों दिया. वह एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक और वरिष्ठ नेता हैं; वह ऐसे बयान देकर क्या साबित करना चाहते हैं? जिस तरह का बयान उनकी ओर से आया है, यह शोभा नहीं देता है.
उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच प्रतिस्पर्धा रही है. संयोग से ‘आप’ भारी बहुमत से जीती थी. सत्ता में आने के बाद, उनका पहला काम यहां से कांग्रेस को हटाना था.
कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी के उदय होने पर विस्तार से बताया कि कैसे भाजपा के सहयोग से ‘आप’ ने अपनी जड़ें जमानी शुरू की थीं. अन्ना हजारे और अन्य लोग इसमें शामिल थे. मंच पर यह लोग रहते थे और भीड़ में भाजपा के कार्यकर्ता, क्योंकि इनका एक ही मकसद था. जब यह कामयाब हुए और आम आदमी पार्टी, जो भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए पैदा हुई थी, वह हमारे साथ इंडिया ब्लॉक में भी आई. वह अब इंडिया ब्लॉक से बाहर हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
धनु राशिफल 30 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
मकर राशि वालों के लिए खुशखबरी! 30 अगस्त 2025 का राशिफल पढ़ें
छत्तीसगढ़: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा अभियान
बिहार विधान चुनाव: क्या इस बार 'जोकीहाट' पर खत्म होगा तस्लीमुद्दीन परिवार का दबदबा?
OnePlus Nord 4 का कैमरा टेस्ट 50MP Sony सेंसर से आएंगी DSLR जैसी तस्वीरें?