चेन्नई, 12 अक्टूबर . तमिलनाडु में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र (आरएमसी) ने Sunday को राज्य के कई हिस्सों में तेज वर्षा की संभावना जताई है.
नवीनतम मौसम बुलेटिन के अनुसार, लगभग दस जिलों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा कि कोयंबटूर, तिरुनेलवेली, नीलगिरी, थेनी, तेनकासी और मदुरै के पहाड़ी और आंतरिक क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, सलेम और नमक्कल जिलों में भी दिन भर तेज़ बारिश हो सकती है.
विभाग के अनुसार, गरज-बरस के समय हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है और कुछ जगहों पर बारिश बहुत तेज हो सकती है.
चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान दिनभर बादलों से घिरा रह सकता है. आरएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि शहर और आसपास के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
विभाग ने निचले और संवेदनशील इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि कुछ समय के अंतराल में बारिश की तीव्रता अचानक बढ़ सकती है. वहीं, गाड़ियों से यात्रा करने वालों को जलभराव वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
यह पूर्वानुमान Saturday को हुई बारिश के बाद आया है, जब कोयंबटूर, तिरुप्पुर, डिंडीगुल, थेनी, मदुरै, शिवगंगा, धर्मपुरी, सलेम, तिरुवन्नामलाई और तिरुपत्तूर सहित कई जिलों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हुई थी.
अब इन इलाकों में नदियों-तालाबों के जलस्तर बढ़ने के कारण अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर-पूर्व मानसून और तेज़ हो सकता है. इसलिए स्थानीय प्रशासन को बारिश का पानी निकालने वाली नालियों की सफाई और बाढ़ नियंत्रण दलों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं.
जनता से अपील की गई है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें, क्योंकि वहां भूस्खलन का खतरा बना रह सकता है. इस साल का मानसून अब तक अनिश्चित रूप में आगे बढ़ रहा है, जो बंगाल की खाड़ी के ऊपर लगातार बन रहे निम्न दबाव के कारण है, जो तमिलनाडु की मौसम प्रणाली को प्रभावित करता रहता है.
–
एएस/
You may also like
ममता बनर्जी का शासन तालिबान और पाकिस्तान जैसा, खतरे में महिलाओं की स्वतंत्रता: लॉकेट चटर्जी
निर्देशक मोहित सूरी ने राजकुमार राव को दी फिल्मफेयर मिलने की बधाई
मणिपुर में जल्द नई सरकार का गठन : खोंगबंताबम इबोम्चा सिंह
दुर्गापुर गैंगरेप केसः फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, कांग्रेस नेता ने सीएम ममता पर साधा निशाना
'नक़ली शादी' में फंसकर भी पुलिस के पास नहीं जा रहे ये लोग