Mumbai , 25 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र में चल रहे फर्जी जन्म प्रमाणपत्र घोटाले को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उनके अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दो महीनों में 42,189 अपात्र बांग्लादेशी नागरिकों के जन्म प्रमाणपत्र रद्द किए हैं.
इनमें से 11,053 मूल जन्म प्रमाणपत्र वापस ले लिए गए हैं. इस घोटाले का केंद्र अकोला और अमरावती जैसे जिले रहे हैं, जहां 3,048 और 2,823 घुसपैठियों को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए थे.
सोमैया ने बताया कि यह घोटाला राज्य में बड़े पैमाने पर फैला हुआ है, जिसमें बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिकता के दस्तावेज दिए गए. उन्होंने इस मामले को “महाराष्ट्र के इतिहास का सबसे खतरनाक घुसपैठ घोटाला” करार दिया.
उनकी ओर से पुलिस को सौंपे गए 478 पन्नों के सबूतों में अकोला जिले के 52 लोगों के खिलाफ छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने में शामिल थे. ये मामले अकोट, तेल्हारा, बार्शीटाकली, रामदासपेठ, मुर्तिजापुर और पातुर पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जनवरी 2025 में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था, जो देरी से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की शिकायतों की जांच कर रहा है.
महाराष्ट्र सरकार ने इस घोटाले को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में बताया कि Mumbai में ठेकेदारों और डेवलपर्स को बांग्लादेशी नागरिकों को नौकरी न देने का निर्देश दिया गया है. मालेगांव में दो तहसीलदारों को निलंबित किया गया है और जालना जिले में 3,595 फर्जी प्रमाणपत्र रद्द किए गए हैं.
बता दें इससे पहले मार्च के महीने में भाजपा नेता सोमैया ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र घोटाला महाराष्ट्र में वर्ष 2024 में हुआ, जिसमें नायब तहसीलदार को जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का कोई अधिकार नहीं था, फिर भी उन्होंने लगभग 40 हजार लोगों को गैर कानूनी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र दिए थे.
–
वीकेयू/केआर
The post महाराष्ट्र जन्म प्रमाणपत्र घोटाला: किरीट सोमैया बोले,’ पिछले दो महीनों में सरकार ने 42,189 फर्जी प्रमाणपत्र किए रद्द’ appeared first on indias news.
You may also like
Travel: अब EMI देकर करें कई तीर्थ स्थलों के दर्शन, IRCTC ने किया खास पैकेज का ऐलान
राजधानी में दहशत: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और CMO को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां हाइ अलर्ट पर
Saiyaara Box Office Collection: सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल , जल्द ही छुएगी 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा
Joe Root : सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड खतरे में, क्या इंग्लैंड के जो रूट तोड़ पाएंगे 'मास्टर ब्लास्टर' का रिकॉर्ड?
RU का छात्रसंघ अध्यक्ष बनना क्यों है खास? लीक्ड फुटेज में देखिए वो नाम जिन्होंने राज्य की राजनीति को दिया ऐतिहासिक मोड़