पटना, 21 जुलाई . देवों के देव महादेव के सबसे प्रिय माने जाने वाले महीने श्रावण की दूसरी Monday ी को प्रदेश के सभी शिवालयों में ‘हर-हर महादेव’ गूंज रहे हैं. बिहार का देवघर माने जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ के दरबार में अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में कांवड़िए पहुंच रहे हैं और बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं.
बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. Sunday रात से ही मंदिर परिसर और आसपास का इलाका कांवड़ियों से भर गया. मंदिर प्रशासन के अनुसार, अब तक लगभग एक लाख कांवड़िए बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक कर चुके हैं. कांवड़ियों में भी श्रावण महीने को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है.
हाजीपुर, सरैया, भगवानपुर, गोरौल और तुर्की से आने वाले कांवड़ियों का जत्था लगातार शहर में प्रवेश करता रहा. मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. प्रशासन और स्वयंसेवकों ने जलाभिषेक को सुचारू रूप से चलाने में मदद की. बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी विनय पाठक के मुताबिक, हाजीपुर के पहलेजा घाट से जल उठाकर विभिन्न मनोकामना के साथ बाबा गरीबनाथ धाम मुजफ्फरपुर में हर वर्ष लाखों शिव भक्त कावड़िया जलाभिषेक करते हैं. श्रद्धालु अरघा के जरिए जलाभिषेक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि Sunday रात 12 बजे से जलाभिषेक का क्रम शुरू हुआ, जो Monday ी देर शाम तक निर्बाध रूप से जारी रहेगा.
इधर, राजधानी पटना के शिवालयों में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं. कई शिवालयों में रुद्राभिषेक किया जा रहा है. सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर, मोतिहारी के सोमेश्वर मंदिर और रोहतास के गुप्ताधाम में भी शिवभक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और भगवान का जलाभिषेक कर रहे हैं.
पंडितों के मुताबिक, आज का दिन हर और हरि दोनों की उपासना के लिए खास माना जा रहा है. सावन Monday के दिन भगवान शिव के भक्त विधिवत शिव पूजन और जलाभिषेक करने के साथ ही व्रत भी करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मनोवांछित फल की पूर्ति होती है.
–
एमएनपी/डीएससी
The post बिहार: शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा गरीबनाथ में शिवभक्तों की भीड़ appeared first on indias news.
You may also like
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर, रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं`
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार`
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तो`
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
थकान के पीछे छिपी विटामिन की कमी: जानें क्या करें