बीजिंग, 18 अक्टूबर . हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र महिला कार्यक्रम की एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय निदेशक क्रिस्टीन अरब ने चाइना मीडिया ग्रुप के “उच्च स्तरीय इंटरव्यूज” को एक विशेष साक्षात्कार दिया.
इस बार के वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन के महत्व की चर्चा में अरब ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक रोमांचक क्षण है. चीन Government ने इतने भव्य सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमें दुनिया भर के नेता एक प्रमुख मुद्दे पर चर्चा के लिए एकत्रित हो रहे हैं: लैंगिक समानता. 1995 में पेइचिंग में आयोजित संयुक्त राष्ट्र की चौथी विश्व महिला महासभा को 30 वर्ष हो चुके हैं.
चीनी President शी चिनफिंग ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया, जिससे पता चलता है कि चीन Government इस मुद्दे को बहुत महत्व देती है. इससे यह भी पता चलता है कि यह शिखर सम्मेलन केवल महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ही नहीं है, बल्कि इस बात पर भी केंद्रित है कि समाज और देश विकास और वृद्धि को कैसे गति दे सकते हैं.
लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में चीन की उपलब्धियों की चर्चा में अरब ने कहा कि जब हम चीन की बात करते हैं तो हम अक्सर उसकी जनसंख्या के आकार पर ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन वैश्विक लैंगिक समानता में चीन का योगदान महत्वपूर्ण है. दुनिया की लगभग हर पांचवीं महिला चीन में रहती है. हमने चीनी महिलाओं के रोजगार में उल्लेखनीय प्रगति देखी है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like
लियोनेल मेसी ने जीता 2025 एमएलएस गोल्डन बूट
AQI In Delhi: न पंजाब में जल रही पराली और न अभी दिवाली के पटाखे ही छुड़ाए गए, फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर क्या इस वजह से पहुंचा?
कतर ने किया ऐलान, पाकिस्तान-अफगानिस्तान तत्काल संघर्षविराम पर सहमत
AUS vs IND: हम पवेलियन में खड़े होते हैं... कमबैक में रोहित और विराट फेल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल
चंदन तो सिर्फ छलावा है, ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो में तो आ जाएगी BMW कार