Next Story
Newszop

झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस तरलोक सिंह चौहान

Send Push

रांची, 14 जुलाई . झारखंड हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. Himachal Pradesh हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. जस्टिस चौहान झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश होंगे.

वहीं, वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव का तबादला त्रिपुरा हाईकोर्ट कर दिया गया है. जस्टिस रामचंद्र राव ने 25 सितंबर 2024 को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी और उनके कार्यकाल में अदालत में कई अहम जनहित याचिकाओं और संवैधानिक मामलों की सुनवाई हुई.

Monday को इस संबंध में राष्ट्रपति ने अधिसूचना जारी कर दी. इसकी जानकारी भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की.

9 जनवरी 1964 को रोहड़ू (हिमाचल) में जन्मे जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने शिमला के बिशप कॉटन से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली. उन्होंने 1989 में Himachal Pradesh बार काउंसिल में वकील के रूप में नामांकन के बाद सभी विधायी शाखाओं में गहरा अनुभव अर्जित किया. वह 2014 में Himachal Pradesh हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश और फिर स्थायी न्यायाधीश बने.

जस्टिस चौहान ने पर्यावरण कानून, बाल कल्याण और न्यायिक सुधारों में उल्लेखनीय कार्य किया. वे किशोर न्याय समिति, विधिक सेवा प्राधिकरण और हाईकोर्ट की कंप्यूटर एवं ई-कोर्ट समिति का नेतृत्व कर न्यायपालिका में डिजिटल परिवर्तन में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भारतीय न्यायपालिका का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में Himachal Pradesh न्यायपालिका ने ई-फाइलिंग, ऑनलाइन सेवाओं और डिजिटल न्यायिक प्रक्रियाओं में नए कीर्तिमान स्थापित किए.

एसएनसी/एबीएम

The post झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस तरलोक सिंह चौहान first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now