Mumbai , 21 सितंबर . भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में ‘नमो युवा रन’ का आयोजन किया. इसने युवाओं के बीच फिटनेस, एकता और देशभक्ति की भावना को एक नया आयाम दिया है.
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय बनाना है, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है.
इस कार्यक्रम को 75 से ज्यादा शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें लाखों युवा शामिल हुए.
इस बड़ी पहल को सफल बनाने में फिटनेस आइकॉन और Actor मिलिंद सोमन ने अपना योगदान दिया. उन्होंने इस पहल को लेकर अपने विचार साझा किए.
मिलिंद सोमन ने ‘नमो युवा रन’ को एक बड़ी और प्रभावशाली पहल बताते हुए कहा, “जब भी कोई मैराथन शुरू होता है, तो मुझे बहुत खुशी होती है. इस बार यह दौड़ 75 राज्यों में आयोजित की जा रही है, जिसमें करीब दस लाख से ज्यादा लोग भाग ले रहे हैं. इस कार्यक्रम की थीम हर किसी का सपना होनी चाहिए, एक आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया, और नशा मुक्त भारत.”
उन्होंने आगे कहा, ”अगर हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता हमारे कदम चूमेगी.”
मिलिंद सोमन ने युवाओं को संदेश दिया कि फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के साथ-साथ नशे से दूर रहना भी हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा देने में मदद करते हैं और उन्हें अपनी क्षमता को पहचानने और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.
वहीं, BJP MP तेजस्वी सूर्या ने भी ‘नमो युवा रन’ की सफलता और महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा, ”नशा मुक्त India के संकल्प के साथ यह दौड़ 75 स्थानों पर आयोजित की गई है. Mumbai में इस आयोजन में 10 हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने युवाओं के बीच सकारात्मक संदेश दिया.”
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मिलिंद सोमन, जो इस अभियान के ब्रांड एम्बेसडर हैं, युवाओं को इस दिशा में प्रेरित कर रहे हैं और उनकी भागीदारी से यह पहल और मजबूत हुई है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
काशीपुर में 'I Love मोहम्मद' जुलूस ने मचाया बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा!
Gautam Gambhir ने लिए पाकिस्तानी टीम के मज़े, Team India के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बुलाकर दिया ये ORDER; देखें VIDEO
Youtube पर 36200000 और Insta पर 8300000 फॉलोअर्स…. फिर से चर्चा में क्यों हैं सौरभ जोशी?
Insurance Policy Premium After Nil GST: जीएसटी खत्म होने के बावजूद बीमा की किस्त ज्यादा हो सकती है!, वजह जान लीजिए
Lava Play Ultra 5G Review : क्या यह बजट गेमिंग फ़ोन में है फ़्लैगशिप वाली बात