Next Story
Newszop

उद्धव ठाकरे का राजनीतिक करियर खत्म, रामदास कदम का तीखा हमला

Send Push

Mumbai , 20 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर शिवसेना नेता रामदास कदम ने तीखा हमला बोला है. रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे के हालिया इंटरव्यू और उनकी राजनीतिक रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उद्धव का राजनीतिक करियर अब खत्म हो चुका है.

उद्धव ठाकरे की ओर से ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत को इंटरव्यू दिए जाने को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू संजय राउत ले रहे हैं, यह तो वही बात हुई कि बिल्ली के सामने चूहे की गवाही. उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग पर कुछ भी बयान दे देते हैं और उपChief Minister एकनाथ शिंदे पर मनमाने ढंग से हमला करते हैं, जो गलत है.”

रामदास कदम ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे का राजनीतिक करियर खत्म हो चुका है. दिल्ली के होटल लीला में असल में क्या हुआ, इस बारे में सवाल पूछे जाने चाहिए, मुझे सब पता है और मैं बता सकता हूं. उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग पर बेबुनियाद बयान दे रहे हैं.

राम कदम ने यह भी आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एकनाथ शिंदे को राजनीतिक रूप से खत्म कर दे और उनकी पार्टी को अपने साथ लेकर आए. उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे की सारी रणनीति अब बेकार हो चुकी है. वे न तो अपनी पार्टी को एकजुट रख पाए और न ही जनता का भरोसा जीत पाए.”

वहीं, शिवसेना नेता शाइना एनसी ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत को दिए साक्षात्कार में यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने सत्ता के लिए बाला साहेब ठाकरे के विचारों और हिंदुत्व को त्याग दिया. वे अब चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं और दावा करते हैं कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई. क्या Lok Sabha चुनाव के दौरान ईवीएम सही थे?

एकेएस/एबीएम

The post उद्धव ठाकरे का राजनीतिक करियर खत्म, रामदास कदम का तीखा हमला appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now