बीजिंग, 14 अगस्त . चीनी राजकीय डाक ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, इस साल के पहले 7 महीने में देश के डाक उद्योग में डिलीवरी कारोबार की कुल मात्रा 1 खरब 22 अरब 30 करोड़ है, जो साल दर साल 16.2 प्रतिशत बढ़ी. इसमें एक्सप्रेस डिलीवरी कारोबार की मात्रा 1 खरब 12 अरब 5 करोड़ है, जो साल दर साल 18.7 प्रतिशत बढ़ी.
इस साल के पहले सात महीने में डाक व्यवसाय के कारोबार की कुल आय 10 खरब 18 अरब 7 करोड़ युआन रही, जो साल दर साल 8.3 प्रतिशत बढ़ी. इसमें एक्सप्रेस डिलीवरी कारोबार की कुल आय 8 खरब 39 अरब 42 करोड़ युआन रही, जो साल दर साल 9.9 प्रतिशत बढ़ी.
इस साल के पहले सात महीने में देश में एक ही शहर में एक्सप्रेस डिलीवरी कारोबार की मात्रा 9 अरब 26 करोड़ है, जो साल दर साल 6.5 प्रतिशत बढ़ी. विभिन्न क्षेत्रों के बीच एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 1 खरब 43 करोड़ थी, जो साल दर साल 19.9 प्रतिशत बढ़ी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा रूट पर बादल फटने से 45 लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता है?
तुला राशि में 15 अगस्त को क्या छिपा है रहस्य? क्लिक करके जानें चौंकाने वाली बातें!
मुंबई में कबूतरों को दाना डालने पर प्रतिबंध जारी; हाई कोर्ट में बीएमसी ने कही ये बड़ी बात?
देवी-देवताओं की पोशाक हिंदुओं को बनानी चाहिए : श्रीराज नायर
एसआईआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य: पवन खेड़ा