सरायकेला, 6 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने जीएसटी दरों में की गई कटौती को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया है.
सरायकेला के भाजपा कार्यालय में Saturday को आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह निर्णय आम जनता, विशेषकर मध्यम और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा.
बाउरी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका के साथ टैरिफ युद्ध के बीच Prime Minister मोदी ने स्वदेशी निर्माण और देशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
उन्होंने बताया कि इस कटौती के दायरे में कॉपी-किताब, रसोई का सामान, कृषि के लिए ट्रैक्टर और उपकरण, गंभीर बीमारियों की दवाइयां, और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे आवश्यक क्षेत्र शामिल हैं. यह कदम न सिर्फ आम लोगों के जीवन को आसान बनाएगा, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को भी सशक्त करेगा.
उन्होंने कहा, “Prime Minister का यह फैसला देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और आम जनता को राहत प्रदान करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. इससे न सिर्फ घरेलू खपत बढ़ेगी, बल्कि स्वदेशी उत्पादों को भी प्रोत्साहन मिलेगा.”
बाउरी ने इस निर्णय के लिए Prime Minister को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण है. जीएसटी दरों में कमी से मध्यम और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों को रोजमर्रा की जरूरतों पर होने वाला खर्च कम होगा, जिससे उनकी बचत बढ़ेगी.
उन्होंने कहा, “कृषि उपकरणों और ट्रैक्टरों पर जीएसटी कम होने से किसानों को लाभ होगा. गंभीर बीमारियों की दवाइयों पर राहत से मरीजों और उनके परिवारों को आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी.”
वहीं, झारखंड के पूर्व Chief Minister और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने जीएसटी सुधार को जनहितकारी बताया. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए ये फैसले देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
गधे से सीख` लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
घर बेचते समय` कितना कैश ले सकते हैं? जानिए कानून क्या कहता है
11:30 बजे आया` वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
जब महिला करे` ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात
जामुन की लकड़ी` पानी की टंकी में डालने के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank