Mumbai , 15 जुलाई . ‘राजी’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर कलाकार शिशिर शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अभिनेता ने बताया कि कैसे इस फिल्म ने उन्हें एक अभिनेता के तौर पर आकर्षित किया.
फिल्म ‘रस’ में शिशिर शर्मा एक शेफ अनंत नायर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर एक ऐसी दुनिया की झलक दिखाता है जहां खाना स्वाद से कहीं बढ़कर होता है. यह अपने आप में एक दर्शन है, एक भावना और एक गहरी निजी यात्रा है.
अभिनेता ने फिल्म ‘रस’ के बारे में बात करते हुए बताया, “रस एक ऐसी फिल्म है जिसका अनुभव दर्शकों को जरूर करना चाहिए. यह एक ऐसी भावना है जो खाने की तरह से दर्शकों को परोसी जाती है. फिल्म के किरदार अपने अभिनय में डूबे मिलते हैं. यह कुछ ऐसा है जिसका मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया.”
उन्होंने ‘रस’ की तारीफ करते हुए बताया कि यह फिल्म देखना बहुत खास अनुभव होगा. कुछ ऐसा, जिसको वे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “आपको फिल्म का अनुभव एक बार जरूर करना होगा. इसकी कहानी, डिजाइन, लेखन और अभिनय अपने आप में ही बेमिसाल है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसको देखने के बाद आप लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे.”
फिल्म ‘रस’ के साथ अपने अनुभव पर बात करते हुए, शिशिर शर्मा ने कहा, “पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ते ही, ‘रस’ ने मुझे एक अभिनेता के तौर पर पूरी तरह से आकर्षित कर लिया था.”
उन्होंने आगे कहा कि नए युवा निर्देशकों के साथ काम करना उनके लिए एक खास अनुभव था. युवा निर्देशक कहानी कहने में इतनी ताजगी लाते हैं कि आप 200 प्रतिशत से भी ज्यादा इसको करने के लिए राजी हो जाएंगे. ‘रस’ एक ऐसी फिल्म है, जहां आपको खुद को पूरी तरह से डुबो देना चाहिए और मैंने ऐसा ही किया!”
फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इसका निर्देशन अंगीथ जयराज और प्रीतिश जयराज ने किया है, जबकि इसकी कहानी रुतुजा पाटिल ने लिखी. इसमें ऋषि बिस्सा, विशिष्ट चावला और राजीव कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
–
एनएस/एएस
The post एक अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘रस’ मैं पूरी तरह से खो गया : शिशिर शर्मा first appeared on indias news.
You may also like
Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार