Lucknow, 1 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी होने पर विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रयास होना चाहिए.
अनिल राजभर ने से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया के जरिए कार्रवाई से कई करोड़ नामों को मतदाता सूची से हटाना पड़ा. इससे पता चलता है कि बाहरी ताकतें किस हद तक हमारी चुनावी व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही, 22 लाख से ज्यादा नए नाम जोड़े गए हैं. अब जब अंतिम मतदाता सूची हमारे सामने है, हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि मतदाता सूची की शुद्धता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रयास होना चाहिए. बाहर का कोई भी मतदाता सूची में शामिल न हो, इस व्यवस्था को सुनिश्चित करना चाहिए.
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बांग्लादेशी और रोहिंग्या के माध्यम से बिहार का विधानसभा चुनाव जीतना चाहते थे. चुनाव आयोग की कार्रवाई से उनको तकलीफ हो रही है. संविधान में वोट देने का अधिकार सिर्फ भारतीय को दिया गया है.
राजभर ने बरेली में हुई हिंसा के बाद आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर कहा कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जो लोग वीडियो फुटेज में दिखाई दिए और Police बल पर हमले के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को जिन्होंने नुकसान पहुंचाया है, कार्रवाई उन पर की गई. Police प्रमाण और सबूत के साथ कार्रवाई कर रही है. जिन लोगों को प्रदेश और देश का विकास नहीं पसंद है, वे अब दंगे का सहारा ले रहे हैं. लेकिन प्रदेश Government सख्त है, ऐसा होने नहीं देगी.
अनिल राजभर ने पूर्व मंत्री लक्ष्मी प्रजापति पर हुए हमले को दुखद बताते हुए कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है. इस मामले में Government ने गहन जांच का आदेश दिया है. इस घटना के पीछे जो लोग हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ तीन विकेट नहीं झटके, महान कपिल देव से लेकर शमी तक को पछाड़ दिया
SM Trends: 2 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
जयपुर में फुलेरा थानाधिकारी और दलाल 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ना अंडरवियर… ना सलवार… सिर्फ फटा` हुआ` सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
जामुन, गाजर और आम आपकी आंखों को रखेंगे हेल्दी, जानिए कैसे