पटना, 22 जून . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार सरकार की ओर से वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को हर महीने 400 रुपए की जगह 1,100 रुपए पेंशन राशि दिए जाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने चार माह पहले घोषणा की थी. चुनाव नजदीक है इसीलिए नीतीश कुमार ने घोषणा की है.
रविवार को समाचार एजेंसी से राजद प्रवक्ता ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि असल में नीतीश कुमार थक चुके हैं. उनसे बिहार नहीं संभल रहा है. तेजस्वी यादव के पास बिहार के विकास का विजन है और वह बिहार के हित के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने घोषणा कर तेजस्वी यादव की नकल की है. तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनी तो हर माह 1,500 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे. सरकार तो 1,100 रुपए देने की बात कर रही है जो कि काफी कम है. सच्चाई यह है कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है, वो थक चुके हैं. तेजस्वी यादव के पास बिहार को बढ़ाने का विजन है. चुनाव नजदीक देख सरकार ने जिस प्रकार से जनता को भ्रमित करने के लिए घोषणा की है. इसका जवाब उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिया जाएगा.
चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि वो एनडीए से नाराज चल रहे हैं. उन्हें उनकी मनमर्जी की सीट नहीं मिलने वाली है. भाजपा और जेडीयू मलाईदार सीट पर चुनाव लड़ेगी और उन्हें दरकिनार कर दिया जाएगा. इस बात का एहसास चिराग पासवान को भी हुआ है.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की बात करने वाले चिराग पासवान को बिहार के हित के लिए एनडीए का साथ छोड़ देना चाहिए.
ईरान-इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के संपादकीय पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि हम लोग इंडिया ब्लॉक में हैं. उन्होंने जो लिखा है, वह ठीक ही लिखा है. विपक्ष का काम है सरकार को आईना दिखाना.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
राजस्थान में मानसून ने मचाया कहर! आज 29 जिलों के लिए फिर जारी हुआ रेड अलर्ट, भारी बारिश के बीच 4 की मौत
बड़ी खबर LIVE: अमेरिका में एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को देंगे टक्कर
विष्णु नागर का व्यंग्यः अडानी की तरह अंबानी बंधु भी सरकार के अपने, उनसे गैर की तरह बर्ताव नहीं किया जा सकता!
पार्टी और दारू ने बर्बाद कर दिया टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर, जिसके आगे गिल-ईशान जैसे 10 खिलाड़ी भी हैं कम
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर