धारवाड़, 19 अक्टूबर . कर्नाटक के Political गलियारों में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. अगर वास्तव में फेरबदल होता है तो नवलगुंड के विधायक एनएच कोनाराड्डी कथित तौर पर कृषि मंत्री पद पर नजर गड़ाए हुए हैं.
धारवाड़ में कोनाराड्डी ने मीडिया से बातचीत करते हुए खुले शब्दों में कहा, “मैं मंत्री पद का आकांक्षी हूं और कृषि विभाग चाहता हूं. हमारा आलाकमान मजबूत है – मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और राज्य प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी विधायक Chief Minister परिवर्तन या मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर बयान न दे. अगर कोई बदलाव होता है तो वह केवल मंत्रिमंडल विस्तार होना चाहिए और वह भी आलाकमान की मंजूरी से.”
उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान Government अच्छा काम कर रही है और Chief Minister व उपChief Minister जो भी निर्णय लेंगे, वही अंतिम होगा. कोनाराड्डी ने कहा, “मैं किसी के बारे में नकारात्मक या सकारात्मक टिप्पणी नहीं करूंगा. मैंने केवल कृषि मंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की है. अगर आलाकमान, Chief Minister और उपChief Minister सहमत होते हैं तो मैं मंत्री बन जाऊंगा.”
वरिष्ठ विधायक कोनाराड्डी ने आगे कहा कि उन्होंने आलाकमान से मंत्री पद की मांग पहले ही रख दी है. उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव के बाद 15 से 20 मंत्रियों को हटाने की चर्चा चल रही है. ऐसे में वे उम्मीद करते हैं कि उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
उन्होंने कहा, “अगर मुझे मंत्री पद मिलता है तो मैं अपने काम से खुद को साबित करूंगा. मैं महादयी, कृष्णा और मेकेदातु परियोजनाओं जैसे जलस्रोत से जुड़े मुद्दों के लिए लगातार संघर्ष करता रहा हूं और किसानों के कल्याण के लिए काम किया है.”
कई किसान संगठनों ने भी कोनाराड्डी को कृषि मंत्री बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे कांग्रेस आलाकमान के फैसले के प्रति पूरी तरह वफादार हैं. यह पार्टी का निर्णय होगा कि किसे यह जिम्मेदारी सौंपी जाए. अगर ईश्वर की कृपा रही तो मैं जरूर कृषि मंत्री बनूंगा.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
रेखा गुप्ता ने वासुदेव घाट पर छठ की तैयारियों का निरीक्षण किया, बोलीं- यमुना निर्मल
बलोचिस्तान में बीएलए के हमलों में तीन सैन्य अधिकारी मारे गए, अज्ञात लोगों ने की विधायक के भाई की हत्या, लेवी बल का प्रदर्शन
“आयुर्वेद में पुरुषों के लिए वरदान है ये पौधा -` मिल जाए तो संभालकर रखें!”…..
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर` लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने` के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज