छत्रपति संभाजीनगर, 3 अक्टूबर . Maharashtra Government में मंत्री नितेश राणे ने Friday को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर मुस्लिम लीग की भाषा बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं.
Maharashtra Government में मंत्री नितेश राणे ने छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी जैसे लोग मुस्लिम लीग की भाषा बोलते हैं, वे हमारे देश में शरीयत कानून लागू करना चाहते हैं. ऐसे लोग कभी भी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान मानने वाले नहीं हो सकते. राहुल गांधी को विदेश या किसी और ग्रह पर भेज देना चाहिए, इसलिए वह वहीं बात करेंगे. जिसे हमारे देश में शरीयत कानून लाना है, वह हमारे संविधान को कैसे मानेंगे?”
नितेश राणे ने संजय राउत के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “Maharashtra का सबसे बड़ा रावण मातोश्री की तीसरी मंजिल पर बैठा है, पहले उसे जलाना चाहिए.”
उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “हमें हिंदुत्व का सर्टिफिकेट उद्धव ठाकरे से लेने की जरूरत नहीं है. वे खुद मौलवियों की भाषा बोलते हैं और ऐसे लोगों से हमें किसी तरह के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता राष्ट्रभक्त हैं.”
हिंदू राष्ट्र की बात करते हुए राणे ने कहा, “India हिंदू राष्ट्र है और यहां ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगने चाहिए. हम सब कराची-इस्लामाबाद में नहीं खड़े हैं और हमारे कण-कण में महादेव बसे हैं. मेरा मानना है कि यहां ‘आई लव महादेव’ के बैनर ही लगाए जाने चाहिए और बाकी सब लोगों को कराची-Pakistan भेज देना चाहिए.”
उन्होंने मुस्लिम समाज से मस्जिदों के बाहर ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों, खासकर मुस्लिम समाज, से अपील करता हूं कि उन्हें मस्जिदों के बाहर भी ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगाने चाहिए और ऐसा करना उनके लिए भी अच्छा है.”
–
एफएम/
You may also like
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
करवा चौथ पर वास्तु शास्त्र के नियम लाएंगे वैवाहिक जीवन में खुशहाली, दिशा-निर्देश से आएगी घर में सकारात्मक ऊर्जा
पीएम मोदी ने नेपाल आपदा पर जताया दुख, 'भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध'
दार्जिलिंग आपदा : राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दुख जताया
परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग की बात अब अप्रासंगिक: ईरानी विदेश मंत्री अराघची