भोपाल, 11 मई . मानसून से पहले भोपाल में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. शहर में नाले की सफाई जोरों-शोरों से चल रही है. इन सबके बीच रविवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रभात चौराहे पर पहुंचकर ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया.
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस बार भोपाल में मानसून एक सप्ताह पहले पहुंच सकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान की शुरुआत कर दी गई है. निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के समस्त नालों और नालियों की सफाई कार्य युद्ध स्तर पर शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ सामान्य सफाई से काम नहीं चलेगा, मशीनों के माध्यम से गहराई तक सफाई कराई जाए, ताकि नालों में जमा सिल्ट और कचरा पूरी तरह से हटाया जा सके.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सारंग ने बताया कि सिर्फ सरकारी प्रयास काफी नहीं होंगे, इसके लिए जनता की भागीदारी भी जरूरी है. नालों में कचरा डालने से जल प्रवाह रुकता है, जिससे बारिश के दौरान ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न होती है. इस समस्या से बचने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए कि नालों के समीप डंप स्टेशन बनाए जाएं, ताकि कचरा सीधे नाले में न जाए. इसके अलावा, नालों से सटे रहवासी इलाकों में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे नालों में कचरा न डालें.
मंत्री सारंग ने कहा कि नगर निगम द्वारा हर साल बारिश से पहले सफाई अभियान चलाया जाता है, लेकिन इस बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए यह अभियान समय से पहले और बड़े स्तर पर शुरू किया गया है. आज से ही सफाई मशीनों को नालों में उतार दिया गया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी प्रमुख और छोटे नालों की समुचित सफाई हो.
मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सफाई कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए और नियमित निगरानी रखी जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए.
–
पीएसके/डीएससी
You may also like
बिहार : सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, एयरपोर्ट पर दिलीप जायसवाल, तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि
गर्मियों में लू से बचाव: डाइट में शामिल करें ये 5 जरूरी चीजें, रहें स्वस्थ और तरोताजा
स्टॉक हो तो ऐसा! लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी के पास एक्सपेंशन का बड़ा प्लान, FII ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
Heatwave Returns: राजस्थान के इन जिलों में अगले दो दिन बरसेगी आग, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
विराट कोहली जरूर जाऐंगें इंगलैंड? रिटायरमेंट ना लेने पर इस दिग्गज ने खोल दी अंदर की बात