मुंबई, 1 जुलाई . मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ ‘हम पांच’ के सेट का एक खूबसूरत किस्सा साझा किया. यह उनकी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है, जो 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम पांच’ के सेट पर खींची गई थी.
शबाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह मेरे भाई बाबा आजमी के साथ ‘हम पांच’ के सेट पर ली गई मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है. फिल्म का निर्देशन बापू ने किया था और निर्माण बोनी कपूर ने. बाबा ने ऑपरेटिव कैमरामैन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि मैं मुख्य महिला किरदार निभा रही थी. उस दिन मां शौकत कैफी सेट पर आई थीं और लगातार प्रार्थना कर रही थीं कि हम दोनों से कोई गलती न हो, जिससे रीटेक करना पड़े.”
‘हम पांच’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसमें शबाना आजमी के साथ संजीव कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर, गुलशन ग्रोवर और अमरीश पुरी जैसे सितारों ने एक्टिंग की थी. बोनी कपूर की बतौर निर्माता यह पहली फिल्म थी, जिसमें अनिल कपूर ने भी एक छोटी-सी भूमिका निभाई थी. बापू के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी मजबूत कहानी और शानदार अभिनय से खींचा था.
शबाना आजमी ने ‘अंकुर’, ‘अर्थ’, ‘मासूम’, ‘फायर’ और ‘गॉडमदर’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शबाना ने समानांतर सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ तो वहीं सीरीज ‘डब्बा कार्टल’ है, जहां उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.
उनकी अपकमिंग फिल्मों में राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर 1947’ है. अपकमिंग फिल्म में एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
–
एमटी/एबीएम
The post शबाना आजमी ने शेयर की ‘पसंदीदा तस्वीर’, सुनाया ‘हम पांच’ के सेट से जुड़ा किस्सा first appeared on indias news.
You may also like
दिल्ली को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल रहा है : सीएम रेखा गुप्ता
नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए लोगो और मैस्कॉट 'वीराज' का अनावरण
02 जुलाई से 10 जुलाई के बीच इन राशियों को अमीर बनने से कोइ नही रोक सकता
खुद को आग लगाने वाले प्रोपर्टी डीलर ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
मप्रः एमपीयूडीसी की 'लोगो' तैयार करने के लिए पुरस्कार योजना