इंदौर, 22 अक्टूबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि देश के Prime Minister Narendra Modi ने देश में सनातन संस्कृति की धारा बहाने के अनेक प्रयास किए हैं. उन्होंने राज्य की व्यापारिक नगरी इंदौर के हनोता स्थित रेशम केंद्र गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा में यह बात कही.
Chief Minister यादव ने भारतीय समाज के लिए उपयोगी गाय की खूबियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे जन्म को सार्थक करने के लिए परमात्मा ने एक गौ माता पहले से ही हमारे बीच पहुंचा दी है जो अपने बच्चों का भी लालन-पालन करती है और हमें भी दूध देती है. हमारे यहां कोई आश्रम नहीं है जहां गोवंश न हो, कोई घर ऐसा नहीं है जहां गोपाल न हो.
Chief Minister मोहन यादव ने भारतीय संस्कृति में गोवर्धन पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि गोवर्धन, गोसंवर्धन यह जो उत्सव है सभी अर्थों में एक ही भाव निकालता है. गोवंश और मनुष्य वंश अलग-अलग हो ही नहीं सकता, यह परस्पर एक दूसरे पर ही निर्भर होते है. वर्तमान दौर के समाज में कुपोषण एक बड़ी समस्या बन गई है, मगर पूर्व काल में कुपोषण जैसी समस्या नहीं थी.
उन्होंने इसकी चर्चा करते हुए कहा कि पहले हमारे यहां कुपोषण का सवाल ही नहीं था. जिसके घर में गौ माता है, उसके बच्चे सहित पूरे परिवार वाले वैसे ही स्वस्थ रहते हैं जो गाय के दूध और घी का रोज सेवन करते हैं. वे अपनी कई सारी बीमारियों को भी खत्म करते हैं. गौ माता का कवच हमारा जीवन सुरक्षित करता है.
गायों के संवर्धन के लिए Government और समाज मिलकर काम करें, इस पर जोर देते हुए Chief Minister ने कहा कि समाज और Government मिलकर गौशालाएं चलाएं, जिससे ये एक तरह से गौ मंदिर के रूप में दुनिया में दिखाई देंगी. राज्य में गोवर्धन पर्व पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी है. तमाम गौशालाओं में गायों की पूजा हो रही है. गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति बनाई गई है और इस मौके पर विशेष आयोजन चल रहे हैं.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
जेएनयू में अलोकतांत्रिक ईसी नियुक्तियों पर विवाद, एबीवीपी ने कुलपति से की निष्पक्ष जांच की अपील
गोवर्धन पूजा से बच्चों को मिल रहे हैं संस्कार : दुष्यंत गौतम
इलैयाराजा और सोनी म्यूजिक के बीच कानूनी जंग: क्या होगा गानों के राजस्व का?
जब टॉप हीरोइन बिना शादी के मां बनी अपने राखी भाई` से ही रचा ली शादी
योग ही हर समस्या का समाधान, पीएम मोदी श्रेष्ठ उदाहरण: स्वामी भारत भूषण