New Delhi, 26 अक्टूबर . दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई महाविद्यालय की एक 20 वर्षीय द्वितीय वर्ष की छात्रा पर कॉलेज के बाहर तेजाब हमला होने से पूरे शैक्षणिक परिसर में सनसनी फैल गई है. घटना Sunday सुबह अशोक विहार क्षेत्र में हुई, जब छात्रा अतिरिक्त कक्षा में भाग लेने जा रही थी.
तीन आरोपियों ने मोटरसाइकिल से आकर उस पर तेजाब फेंक दिया, जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता को तत्काल दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद Police को सूचना दी गई.
Police ने बताया कि मुख्य आरोपी जितेंद्र नामक स्टॉकर है. सभी घटनास्थल से फरार हो गए. पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र का उसके साथ एक महीने पहले झगड़ा हुआ था और उसके बाद से वह उसे परेशान कर रहा था. India नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एसिड अटैक और आपराधिक साजिश शामिल हैं.
अपराध शाखा और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य संग्रहित किए. Police ने तीनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
इस घटना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. संगठन ने हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से दोषियों की तत्काल पहचान और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर लक्ष्मीबाई महाविद्यालय के बाहर हुआ एसिड अटैक बेहद भयावह और निंदनीय घटना है. विश्वविद्यालय परिसर, जहां महिला सशक्तीकरण की बातें की जाती हैं, वहीं ऐसी घटनाएं समाज और विश्वविद्यालय दोनों को शर्मसार करने वाली हैं.”
उन्होंने कहा, “महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की लगातार लापरवाही और शिकायतों की अनदेखी ने छात्राओं को असुरक्षित बना दिया है. हम दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन और Police से मांग करते हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़ित छात्रा को शीघ्र न्याय मिले. एबीवीपी छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी.”
एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की है कि आगे ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षा प्रबंधों को सख्ती से लागू किया जाए. संगठन ने cctv फुटेज की तत्काल जांच और दोषियों की गिरफ्तारी पर जोर दिया.
–आईएएएस
एससीएच/एबीएम
You may also like

Foreign Outflows: ₹1500000000000 फुर्र... इतनी बड़ी निकासी से घबराया भारत, अब उठाने वाला है यह बड़ा कदम

जिस सांड को रोज खिलाते थे रोटी, उसी ने हमला करके ले ली बुजुर्ग की जान, मुरादाबाद में दुखद हादसा

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट: एमसीएक्स पर धड़ाम, जानें आज महानगरों में क्या है नया भाव

सीनियर सिटीजन को करना है एफडी में निवेश, तो ये 10 बैंक दे रहे हैं बेस्ट ब्याज दर से रिटर्न, जानें नाम

job news 2025: दिल्ली मेट्रो में निकली हैं विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी, करें आप भी आवेदन




