New Delhi, 15 अगस्त . पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां धूमधाम से हो रही हैं. इस साल 16 अगस्त को यह त्योहार मनाया जाएगा. इस पर्व पर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता Saturday को इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी.
New Delhi में ईस्ट ऑफ कैलाश में एक प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर स्थित है. इस मंदिर की ओर से जन्माष्टमी के मौके पर Chief Minister रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट को दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है.
इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव 16 अगस्त को मनाया जाएगा. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन्माष्टमी के मौके पर दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचते हैं. इस बार संख्या 6 लाख तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि पिछले साल जन्माष्टमी के मौके पर ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में 5 लाख श्रद्धालुओं ने एक दिन में दर्शन किए थे.
इस्कॉन कम्युनिकेशंस (भारत) के निदेशक वृजेंद्र नंदन दास ने बताया कि भगवान को 1008 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. साथ ही 108 तरह के केक तैयार किए हैं. इसके साथ ही 51 किलो का एक बड़ा केक भी तैयार किया गया है. सुबह 4.30 बजे से लेकर रात के 1 बजे तक भगवान के दर्शन लगातार किए जा सकते हैं.
जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में दिल्ली पुलिस के 500 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अलावा 500 प्रवेश बॉडीगार्ड और 3,000 वॉलंटियर्स मंदिर की तरफ से सुरक्षा में तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. इसके साथ ही एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर तैनात रहेंगी.
–
डीकेपी/एएस
You may also like
पेट दर्द से परेशान महिला पहुंची डॉक्टर के पासˈ चेक किया तो उड़े होश निकली प्रेग्नेंट
डिजिटल डेटा की मांग सही है SIR... चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट अपडेट अभियान पर एक्सपर्ट योगेंद्र यादव का इंटरव्यू
भाभी को हुआ प्यार, देवर से बोली- बाबू इनकोˈ मार दोगे क्या? ले लो 50 हजार, फिर पति मिला…
War 2 Box Office: ऋतिक और Jr NTR की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर गाड़ा झंडा! दूसरे दिन की कमाई से 100 करोड़ पार
बाजार की दवा नहीं ये देसी रोटी है हरˈ मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर रूसी जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान