बारामूला, 19 सितंबर . कश्मीर के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैयद जांबाज वली (रहमतुल्लाहि अलैह) का 607वां सालाना उर्स खानपोरा, बारामूला में श्रद्धा और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु उनकी पवित्र दरगाह पर पहुंच रहे हैं, जहां बुजुर्गों, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने फज्र की नमाज के बाद पवित्र अवशेषों के दर्शन किए और पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
स्थानीय वक्फ अध्यक्ष ने बताया, “हम संत हजरत सैयद जांबाज वली का 607वां उर्स बहुत श्रद्धा से मना रहे हैं. बारामूला के अलावा घाटी के अन्य हिस्सों से भी हजारों श्रद्धालु उर्स में शामिल हुए और सूफी संत की इस पवित्र दरगाह पर अल्लाह की कृपा पाने के लिए दुआ की.”
उन्होंने कहा कि सदियों से बारामूला के खानपुरा में हजरत सैयद जांबाज वली की दरगाह इस्लामी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक रही है. पिछली रात शबदारी की रस्म पूरी की गई और उसके बाद Friday के लिए तबर्रुकत तैयार किए गए. फज्र की नमाज के बाद हमने तबर्रुकत का वितरण किया.
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हजरत सैयद जांबाज वली ने हमें धार्मिक सहिष्णुता, न्याय, समानता और इस्लाम की शिक्षाएं सिखाईं. उन्हें महान सूफी विद्वानों में से एक माना जाता है जो लगभग 600 साल पहले ईरान से कश्मीर आए थे.
उनका मुख्य उद्देश्य शांति, प्रेम और मानवता का संदेश फैलाना था. इतिहासकारों के अनुसार, हजरत सैयद जांबाज वली ने खानपोरा, बारामूला को अपने मिशन का केंद्र बनाया, जहां उनकी दरगाह भी बनी.
सूफी संत हजरत सैयद जांबाज वली एक महान सूफी संत थे, जो लगभग 600 साल पहले ईरान के इस्फहान से कश्मीर आए थे. उन्होंने शांति, प्रेम और मानवता का संदेश फैलाया और हजारों उत्पीड़ित लोगों के दिलों को प्रेम व अपनी सेवा से जीता. उनकी दरगाह कश्मीर के बारामूला जिले के खानपोरा में स्थित है, जहां हर साल उनका उर्स मनाया जाता है.
–
एकएके/वीसी
You may also like
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस' पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी शुभकामनाएं
इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट की नेशनल काउंसिल मीटिंग उदयपुर में सम्पन्न
पाइल्स के दर्द का ये` है रामबाण उपाय, आचार्य बालकृष्ण ने बताया तरीका
21 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान भिड़ंत आज, हैंडशेक विवाद पर सबकी नजरें