New Delhi, 26 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Sunday को चोल सम्राट राजेंद्र चोल की जयंती मनाने और अरियालुर जिले के गंगईकोंडा चोलपुरम में आयोजित होने वाले आदि तिरुवथिरई महोत्सव में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को प्रतिष्ठित गंगईकोंडा चोलपुरम का दौरा करेंगे और भारत के महानतम सम्राटों में से एक राजेंद्र चोल के सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे.
उनके साथ तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन. रवि, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सूचना एवं प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कल, 27 जुलाई को महान राजेंद्र चोल प्रथम के दक्षिण पूर्व एशिया के समुद्री अभियान के एक हजार वर्ष पूरे होने तथा चोल वास्तुकला के एक शानदार उदाहरण प्रतिष्ठित गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर के निर्माण के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह हमारा सौभाग्य है कि राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी किया जा रहा है, साथ ही आदि तिरुवथिरई उत्सव भी मनाया जा रहा है.”
आपको बता दें, राजेंद्र चोल प्रथम (1014-1044 ई.) ने अपने पिता राजराजा चोल प्रथम का स्थान लिया और चोल साम्राज्य की सीमाओं का विस्तार दक्षिण भारत से आगे बढ़कर दक्षिण-पूर्व एशिया, श्रीलंका और मालदीव तक किया. उन्हें चोल साम्राज्य के सफल समुद्री अभियान का श्रेय दिया जाता है, जिसने बंगाल की खाड़ी के पार राजनयिक और व्यापारिक संबंध स्थापित किए.
उन्होंने गंगईकोंडा चोलपुरम को नई शाही राजधानी के रूप में स्थापित किया और एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण करवाया, जो धार्मिक भक्ति और प्रशासनिक सर्वोच्चता दोनों का प्रतीक है. यह मंदिर चोल वास्तुकला को दर्शाता है, जिसमें विस्तृत नक्काशी, शिलालेख और कांस्य मूर्तियां हैं. आज यह मंदिर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और अपनी जटिल मूर्तियों, चोल कांस्य प्रतिमाओं और प्राचीन शिलालेखों के लिए प्रसिद्ध है.
–
एकेएस/एबीएम
The post पीएम मोदी 27 जुलाई को चोल सम्राट की जंयती समारोह में लेंगे हिस्सा appeared first on indias news.
You may also like
प्राइवेट बसें ठप होने से जयपुर आने-जाने वालों को झटका! रोजाना लग रही 2 करोड़ की चपत, RTO पर मनमानी के गंभीर आरोप
ये वो दवाईˈ है जिसे दिन में सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
छत्तीसगढ़ में आज आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा
मुख्यमंत्री साय आज शदाणी दरबार में हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन को करेंगे संबोधित
नीतीश कुमार ने बिहार सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की घोषणा की