कोलकाता, 20 जुलाई . कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने 18-19 जुलाई की रात एक व्यापक काउंटर-हाइजैक और आतंकरोधी संयुक्त अभ्यास किया. यह अभ्यास विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और हवाई अड्डे से जुड़े पक्षों के साथ समन्वय में किया गया, ताकि किसी जटिल सुरक्षा संकट की स्थिति में तैयारियों की जांच की जा सके.
एनएससीबीआई सूत्रों के अनुसार, अभ्यास के तहत 18 जुलाई को रात 9:34 बजे एक ए320 विमान के “हाइजैक” की झूठी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी गई, जिसमें 75 डमी यात्री और चालक दल मौजूद थे. विमान को तत्काल आइसोलेशन बे में ले जाकर घेराबंदी की गई.
शुरुआती प्रतिक्रिया में, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने विमान को चारों ओर से घेर लिया, जबकि खुफिया ब्यूरो (आईबी) और गृह मंत्रालय (एमएचए) के अधिकारियों ने “हाइजैकर्स” से वार्ता शुरू की.
जब वार्ता विफल रही, तो एनएसजी की काउंटर-हाइजैक टास्क फोर्स ने समन्वित अभियान चलाकर विमान पर धावा बोला. इस ऑपरेशन में सभी डमी यात्रियों और चालक दल को “सुरक्षित रूप से बचाया” गया और “हाइजैकर्स” को खत्म कर दिया गया. यह अभियान 19 जुलाई को सुबह 2:15 बजे समाप्त हुआ.
इसके साथ ही एक आतंकरोधी अभ्यास भी 18 जुलाई को रात 9:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें एएआई कार्यालयों पर सशस्त्र आतंकवादी हमले का परिदृश्य रचा गया. 12 कर्मचारियों को बंधक बनाकर भवन की बिजली आपूर्ति काट दी गई.
इस स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने परिसर को घेरा और अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें “कड़ी प्रतिरोध” और “काल्पनिक हताहतों” का सामना करना पड़ा.
हाइजैक ऑपरेशन की समाप्ति के बाद एनएसजी की टीम ने ब्रीफिंग लेकर बंधक संकट को संभाला. एक योजनाबद्ध अभियान के तहत एनएसजी कमांडो ने छह “आतंकवादियों” को मार गिराया और सभी “बंधकों” को सुरक्षित बचा लिया. यह ऑपरेशन सुबह 4:25 बजे समाप्त हुआ.
एनएससीबीआई सूत्रों के अनुसार, इन अभ्यासों का उद्देश्य नागरिक विमानन सुरक्षा से जुड़ी आपात परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, एजेंसियों के बीच समन्वय और संकट प्रबंधन प्रक्रियाओं को परखना था.
–
डीएससी
The post कोलकाता एयरपोर्ट पर एनएसजी ने किया काउंटर-हाइजैक और आतंकरोधी अभ्यास appeared first on indias news.
You may also like
बिहार में गंगा सहित कई नदियां उफान पर, दियारा इलाकों में बढ़ी परेशानी
पाकिस्तान : सिंध में सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत, 60 घायल
महाराष्ट्र में हार के पीछे सीट बंटवारे को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं : राशिद अल्वी
ज्वालापुर में गंगनहर में मासूम बहा, मां बचाई गई, तलाश जारी
वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय संकल्प में छत्तीसगढ़ की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री