Patna, 12 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी और विवादों का दौर तेज हो गया है. Prime Minister Narendra Modi की स्वर्गीय मां को लेकर बनाए गए एक एआई वीडियो पर भाजपा भड़क उठी है. यह वीडियो बिहार कांग्रेस की social media टीम ने पोस्ट किया है. भाजपा ने इसे मां, महिलाओं और गरीबों का अपमान बताया है.
भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह का वीडियो बनाकर कांग्रेस ने न केवल Prime Minister, बल्कि उनकी मां का भी अनादर किया है. जिस मां ने कठिन परिस्थितियों में अपने बेटे को पाला-पोसा और Prime Minister बनने तक की यात्रा में अहम भूमिका निभाई, उनका इस प्रकार मजाक उड़ाना शर्मनाक है.
रवि शंकर प्रसाद ने पूछा- ‘क्या यही स्तर है कांग्रेस पार्टी का? आप Prime Minister की स्वर्गीय मां का मीम बनाते हैं, वो भी इतने घटिया स्तर का. यह न केवल राजनीति का पतन है, बल्कि पूरे देश का अपमान है.
उन्होंने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस बार-बार Prime Minister की मां को राजनीति में क्यों घसीट रही है? प्रसाद ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से इस पर जवाब मांगा और चेतावनी दी कि भाजपा इस मुद्दे को पूरे देश में ले जाएगी.
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि Prime Minister की मां ने गरीबी में बर्तन मांजकर और कठिन परिश्रम करके अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया. वह राजनीति से कभी जुड़ी नहीं रहीं, लेकिन कांग्रेस ने फिर भी उनका अपमान किया.
उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि आखिर यह कैसे राजनीतिक संस्कार हैं, जहां किसी दिवंगत महिला को लेकर अपमानजनक सामग्री बनाई जाती है.
वहीं दूसरी ओर, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने इस विवाद पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सम्मानजनक राजनीति में विश्वास करती है और व्यक्तिगत हमलों से हमेशा दूर रही है.
राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि हम किसी की मां का अपमान नहीं कर सकते. सभी की मां का सम्मान हर किसी को करना चाहिए. हमारी राजनीति जनहित के मुद्दों पर केंद्रित है, न कि व्यक्तिगत कटाक्ष पर.
उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो में किसी विशेष व्यक्ति को निशाना नहीं बनाया गया है. अगर इसे गलत अर्थों में लिया जा रहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी का फोकस बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनहित जैसे मुद्दों पर है, न कि इस तरह की व्यक्तिगत छींटाकशी पर.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
छत्तीसगढ़ में रेत खदानों की आज से शुरू होगी ई-नीलामी की प्रक्रिया
टीचर के साथ भागी छात्रा, लड़के वाले बोले-` मेरा बेटा तेरी बेटी को ले गया, जो करना है कर ले
US Denies Reports Of Providing AMRAAM Missiles To Pakistan : पाकिस्तान को अमेरिका से नहीं मिलने वाली AMRAAM मिसाइलें, व्हाइट हाउस ने खबरों को किया खारिज
करवा चौथ 2025: व्रत के बाद दान देने की परंपराएं और महत्वपूर्ण जानकारी
Canara Bank Vacancy 2025: केनरा बैंक में 3500 वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधा सेलेक्शन, लास्ट डेट नजदीक