कोलकाता, 23 जुलाई . डूरंड कप 2025 के उद्घाटन मैच में Wednesday को 16 बार की चैंपियन ईस्ट बंगाल एससी ने डेब्यू कर रही साउथ यूनाइटेड एफसी को 5-0 से हरा दिया. ईस्ट बंगाल एससी के लिए लालचुंगनुंगा, साउल क्रेस्पो, बिपिन सिंह, दिमित्रियोस डायमांटाकोस और महेश सिंह ने 1-1 गोल किए.
Wednesday को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए मैच में जीत के साथ कोलकाता की दिग्गज टीम ने पूरे तीन अंक हासिल कर लिए.
ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच ऑस्कर ब्रुजोन ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन 4-2-3-1 फॉर्मेशन में किया, जिसमें नए खिलाड़ियों मार्तंड रैना और मोहम्मद राशिद को पदार्पण का मौका दिया गया. डेविड लालहलनसांगा फ्रंट, पी.वी. विष्णु और नाओरेम महेश सिंह विंग्स और सॉल क्रेस्पो और एडमंड लालरिंडिका मध्य में खेल रहे थे. अनवर अली, लालचुंगनुंगा और मोहम्मद रकीप ने डिफेंस की कमान संभाली.
साउथ यूनाइटेड एफसी ने 4-3-3 फॉर्मेशन में शुरुआत की. कप्तान एस. नोएल डिफेंस की अगुवाई कर रहे थे. जूनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मकाकमयुम दानियाल ने एकमात्र फॉरवर्ड के रूप में शुरुआत की.
पहले हाफ में मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें ईस्ट बंगाल ने बेंगलुरु की युवा और अनुभवहीन टीम के खिलाफ अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया. 16 बार की चैंपियन टीम ने ज्यादातर समय गेंद पर कब्जा बनाए रखा और दो गोल दागे. अगर ईस्ट बंगाल ने मिले मौकों को भुनाया होता, तो हाफ-टाइम का स्कोर अलग हो सकता था.
ईस्ट बंगाल ने दूसरे हाफ की शुरुआत वहीं से की जहां से उन्होंने पहले हाफ की समाप्ति की थी. हर संभव मौके पर आक्रमण किया, लेकिन एसयूएफसी ने मजबूती से बचाव करते हुए विपक्षी टीम के लिए जगह सीमित कर दी.
ईस्ट बंगाल एससी के लिए लालचुंगनुंगा ने 12 वें मिनट में पहला, 37 वें मिनट में क्रिस्पो ने दूसरा, 79 वें मिनट में विपिन सिंह ने तीसरा, 86वें मिनट में डायमांटाकोस ने चौथा और 89वें मिनट में महेश कुमार ने पांचवां और निर्णायक गोल दागा.
आईएसएल की टीम जमशेदपुर एफसी का सामना नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी से जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा, जहां टूर्नामेंट का जमशेदपुर चरण Thursday को शुरू होगा.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने डूरंड कप 2025 की शुरुआत की थी. 1888 से शुरू हुए टूर्नामेंट का यह 134वां संस्करण है.
–
पीएके/एबीएम
The post डूरंड कप 2025 : ईस्ट बंगाल ने पहले मैच में साउथ यूनाइटेड एफसी को 5-0 से हराया appeared first on indias news.
You may also like
दिल्ली में आज भी तेज बारिश का अलर्ट, पूरा दिन छाए रहेंगे मेघ… UP-बिहार में भी बरसेंगे बादल, जानें अपने इलाके का हाल
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़ˏ
Weather Update: राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, अगले 48 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे, डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरानˏ
मध्य प्रदेश में मेडिकल छात्रों के सुसाइड की घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगी