रांची, 16 अगस्त . झारखंड के गोड्डा जिले में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सूर्या हांसदा प्रकरण को लेकर राजनीति गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने Saturday को इस मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया.
पार्टी का आरोप है कि यह मुठभेड़ नहीं बल्कि हत्या है. सूर्या हांसदा बोरियो विधानसभा क्षेत्र से एक बार भाजपा, दो बार झारखंड विकास मोर्चा और एक बार झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे. हालांकि, उनके खिलाफ करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे.
भाजपा की प्रदेश इकाई की ओर से बताया गया है कि पार्टी जांच दल 17 अगस्त को गोड्डा जिले का दौरा करेगा. टीम सूर्या हांसदा के परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी लेगी और घटनास्थल का भी निरीक्षण करेगी.
जांच दल में पूर्व Chief Minister अर्जुन मुंडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक अमित मंडल, पूर्व विधायक रणधीर सिंह और अनिता सोरेन शामिल हैं.
गौरतलब है कि गोड्डा पुलिस ने 11 अगस्त को बोआरीजोर थाना क्षेत्र के धमनी पहाड़ के पास मुठभेड़ में सूर्या हांसदा के मारे जाने का दावा किया था. पुलिस के अनुसार, सूर्या पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कई संगीन अपराधों में फरार चल रहा था.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद जब उसे हथियार बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसके साथियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. इसी दौरान सूर्या ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद मुठभेड़ में वह मारा गया.
भाजपा ने पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह एक योजनाबद्ध हत्या है. पार्टी का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की स्वतंत्र जांच आवश्यक है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
क्यों इतना ग्लो करता है जया किशोरी का चेहरा? जानेˈ उनकी दमकती स्किन का राज
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तोˈ शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
VIDEO: The Hundred में मैदान पर दर्दनाक नजारा, एडम होस का टखना मुड़ा इस तरह कि फैंस भी रह गए सन्न
झारखंड की 'फुटबॉलर बेटियां', संघर्ष की पथरीली जमीन से अंतरराष्ट्रीय फलक पर बना रहीं पहचान
झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे 'हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं' का बोर्ड