गांधीनगर, 30 अगस्त . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल Saturday को 76वें वन महोत्सव समारोह के अंतर्गत खेडा जिले के गलतेश्वर में निर्मित हुए राज्य के 24वें सांस्कृतिक वन के लोकार्पण के लिए आए. उन्होंने सरनाल गांव स्थित गलतेश्वर मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना कर राज्य की जन सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
ठासरा तहसील के सरनाल गांव के पास महिसागर तथा गल्हाटी नदी के संगम स्थान पर स्थित पौराणिक गलतेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के बाद Chief Minister ने मंदिर की परिक्रमा की. उन्होंने इस पौराणिक मंदिर के स्थापत्य को निहारा और वे गालव ऋषि की महिमा से परिचित हुए.
इस अवसर पर Chief Minister के साथ सांसद देवूसिंह चौहाण, पंचमहाल के सांसद राजपालसिंह जादव, ठासरा के विधायक योगेंद्रसिंह परमार, जिला कलेक्टर अमित प्रकाश यादव, जिला विकास अधिकारी जयंत किशोर, जिला पुलिस अधीक्षक विजय पटेल, वन संरक्षक मितलबेन सावंत व आनंद कुमार तथा अग्रणी नयनाबेन पटेल सहभागी हुए.
मध्य गुजरात में विकसित गुजरात का 24वां सांस्कृतिक वन, गलतेश्वर वन, एक नए दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया है, जिसमें कई अनूठे आकर्षण हैं. यह पूरा क्षेत्र गलतेश्वर महादेव मंदिर के बगल से बहती बारहमासी माही नदी की वजह से हरा-भरा रहता है.
–
डीकेपी/
You may also like
बड़ा खुलासा! मिथुन राशि वालों के लिए 1 सितंबर 2025 का राशिफल, जानें क्या कहते हैं सितारे
केरल: कोझिकोड और वायनाड को जोड़ने वाली राज्य की सबसे लंबी सुरंग परियोजना का शुभारंभ
सागरः मूंग खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज
राजस्थान में नीले ड्रम में मिली युवक की लाश, पत्नी और मकान मालिक का बेटा फरार
बिहार: मुजफ्फरपुर की देवकी ने सोलर पैनल से सफलता की भरी नई उड़ान