New Delhi, 22 अक्टूबर . India ने क्रिकेट के मैदान पर पुरुष एशिया कप, महिला विश्व के बाद कबड्डी के मैट पर भी Pakistan को करारी शिकस्त दी है. India ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में पड़ोसी मुल्क को 81-26 से बुरी तरह रौंदा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ईशांत राठी ने Pakistanी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.
एशियन यूथ गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम का दबदबा साफतौर पर नजर आ रहा है. India ने बांग्लादेश को 83-19, जबकि श्रीलंका को 89-16 से शिकस्त दी है. तीनों मुकाबले जीतकर India प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल शीर्ष पायदान पर मौजूद है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद India ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पड़ोसी मुल्क को घुटनों पर ला दिया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिला, जिसका असर खेल पर भी नजर आ रहा है.
एशियन यूथ गेम्स का आयोजन 22 से 31 अक्टूबर के बीच बहरीन के मनामा में हो रहा है. हालांकि, कुछ प्रतियोगिताएं 19 अक्टूबर से ही शुरू हो गई हैं.
India 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ फिलहाल मेडल टैली में छठे पायदान पर मौजूद है. उज्बेकिस्तान 5 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि इंडोनेशिया 1 गोल्ड और 1 सिल्वर के साथ पदक तालिका में दूसरे पायदान पर है. फिलीपींस एक गोल्ड के साथ इस तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है.
India ने इन तीनों पदकों को कुराश में जीता है, जो कुश्ती का एक पारंपरिक स्वरूप है. महिलाओं के 70 किलोग्राम वर्ग में खुशी ने कांस्य पदक जीतकर India को पहला पदक दिलाया था.
इसके बाद महिलाओं के 52 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में कनिष्का बिधूड़ी ने उज्बेकिस्तान की मुबीनाबोनू करीमोवा को 3-0 से शिकस्त देकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
पुरुषों के 83 किलोग्राम वर्ग में अरविंद ने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के हिलोल दावलात्जोडा पर 10-0 के अंतर से जीत के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.
–
आरएसजी
You may also like
Bhai Dooj Tilak Muhurat 2025 : भाई दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त और संपूर्ण पूजा विधि यहां जानें
बेटी को बना दें करोड़पति! सिर्फ 250 रुपये से शुरू करें ये गजब की सरकारी स्कीम, मिलेंगे 70 लाख!
पराली जलाना शौक नहीं, हमारी मजबूरी : किसान मजदूर संघर्ष कमेटी जिला नेता हरबिंदरजीत सिंह कंग
जन्मदिन विशेष: बॉलीवुड के 'सबसे प्यारे' हास्य कलाकार देवेन वर्मा, जिन्होंने बनाई अपनी अलग पहचान
Personal Loan : पर्सनल लोन के लिए इन गलतियों से बचें, तभी बैंक देगा लोन