नई दिल्ली, 21 अप्रैल . दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए इसे काबू करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग सुबह के समय अचानक भड़की. आग की लपटें और धुएं का गुबार इतना ज्यादा था कि आसपास की फैक्ट्रियों को भी एहतियातन खाली कराया गया. राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं, ताकि कोई जनहानि न हो. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की वजह से फैक्ट्री में भारी नुकसान होने की आशंका है.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की सूचना 7:20 पर फायर कंट्रोल रूम को मिली. जिसके बाद गाड़ियों को रवाना किया गया. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं. हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या मशीनरी में खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और राहत-बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं.
आग की वजह से आसपास के इलाके में धुआं फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी. स्थानीय लोगों और फैक्ट्री कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
भारतीय शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स ने लगाई जबरदस्त छलांग
आईपीएल 2025 : सीएसके को मिली 'तीसरी सबसे बड़ी हार', तीनों ही मौकों पर एमआई ने दी मात
Vande Bharat Sleeper Train: यूपी में दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, दिल्ली से हावड़ा का सफर होगा आसान
राजस्थान के इस जिले में जंगलों में चल रही अरबों की एमडी ड्रग फैक्ट्रियां! हथियारों से लैस तस्करों को देख पुलिस के भी उड़े होश
ताम्बे के लोटे में रात को पानी भरकर रख दे, सुबह देखे इसका कमाल ∘∘