Next Story
Newszop

मध्यप्रदेश : महादेवा मोहल्ले में फायरिंग, एक युवक को गोली लगी

Send Push

सतना, 1 जुलाई . मध्‍य प्रदेश में सतना के महादेवा मोहल्ले में उधारी के विवाद को लेकर हुई हिंसक वारदात से सनसनी फैल गई. हथियारबंद लोगों ने एक किराना की दुकान पर धावा बोल दिया. करीब 20 हथियारबंद लोगों ने दुकान संचालक को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. इस दौरान एक युवक को गोली लगी, जबकि एक अन्य को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी शुभम पांडे और दीपू उरमालिया अपने करीब 20 साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर दुकान पर पहुंचे. उनके पास कट्टे, तलवार, चाकू और डंडे थे.

आरोपियों ने दुकान संचालक कैलाश को निशाना बनाकर चार फायर किए. तीन गोलियां दुकान के शटर में लगीं, जबकि एक गोली अन्‍य युवक विवेक सिंह परिहार के पैर में जा लगी.

इसके अलावा आरोपियों ने प्रशांत चौधरी को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है. डॉक्टरों की निगरानी में दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों सहित अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सतना के सिटी कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि महादेवा मोहल्ले में गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्‍थल पर पहुंचने पर पता चला कि विवेक सिंह परिहार पर दीपू उरमालिया ने गोली चला दी थी. घायल को तुरंत नजदीक के अस्‍पताल पहुंचाकर इलाज करवाया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है.

एएसएच/एबीएम

The post मध्यप्रदेश : महादेवा मोहल्ले में फायरिंग, एक युवक को गोली लगी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now