Mumbai , 20 सितंबर . विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के ‘Pakistan मुझे घर जैसा लगता है’ वाले बयान पर हमला बोला. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सैम पित्रोदा अपने गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए जाने जाते हैं.
श्रीराज नायर ने से बातचीत के दौरान कहा कि इससे पहले भी पित्रोदा ने कई बार ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिनका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा है. उन्होंने हाल ही में Pakistan और बांग्लादेश को लेकर टिप्पणी की. अमेरिका में बैठकर बयान देना आसान है, लेकिन अगर हिम्मत है तो वहां जाकर देखें. उनके बयान हमेशा मजाक और आलोचना का विषय बने हैं और इससे कांग्रेस को नुकसान हुआ है. पित्रोदा अपनी भूलों को बार-बार दोहराते हैं.
श्रीराज नायर ने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘जनरेशन जेड’ वाली टिप्पणी पर कहा कि जनरेशन जेड के संबंध में राहुल गांधी का बयान बेहद निराशाजनक और चिंताजनक है. उन्होंने बताया कि India का संविधान सभी नागरिकों के लिए मार्गदर्शक है और Government भी संविधान के आधार पर कार्य करती है. India की तुलना किसी अन्य देश या राज्य से करना उचित नहीं है. नायर ने स्पष्ट किया कि India में न्याय व्यवस्था मजबूत है और किसी भी प्रकार की हिंसा स्वीकार्य नहीं है. हर व्यक्ति को अपने बयान सोच-समझकर देने चाहिए. देश में शांति और कानून का पालन सभी नागरिकों और Government की जिम्मेदारी है.
उन्होंने यासीन मलिक के हलफनामे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यासीन मलिक एक खूंखार आतंकवादी है, जिसने कश्मीर में हजारों निर्दोषों की जान ली. इसी तरह हाफिज सईद Mumbai धमाकों के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस Government के दौरान आतंकवादियों को अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण और स्वागत मिला. तत्कालीन Prime Minister मनमोहन सिंह से मुलाकात आईबी के कहने पर हुई थी.
नायर ने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम वोट बैंक को देखते हुए आतंकवादियों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से प्रोत्साहित किया. यह तुष्टीकरण की राजनीति देश और सुरक्षा के लिए खतरा है.
दिल्ली में होने वाली रामलीला को इस बार सौ साल पूरे हो जाएंगे. इसको लेकर नायर ने कहा कि रामायण सदियों से भगवान श्रीराम की लीलाओं पर आधारित होकर देश-विदेश में मंचित होती रही है. भगवान श्रीराम, जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, सभी के लिए आदर्श हैं, इसलिए रामायण में जो भी कलाकार किरदार निभाते हैं, उनकी छवि स्वच्छ और आदर्श होनी चाहिए. राजनीति और रामायण दो अलग विषय हैं. राजनीति में भ्रष्ट लोग हो सकते हैं, परंतु रामायण करोड़ों हिंदुओं की आस्था का विषय है. इसलिए आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रामायण के सभी पात्रों की छवि पवित्र और सम्मानजनक बनी रहे.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 21 सितंबर 2025 : आज सर्वपितृ अमावस्या, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय
DA Hike 2025 :सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा 7% वेतन में होगी बढ़ोतरी!,
तैयार रहें, बिहार में आ रही “दरोगा” की बंपर भर्ती!,
सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान: युवाओं को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता!,
35 साल की मरियम ने 18 साल के 'उज्जवल' को फाँसा, धर्मांतरित कर बनाया 'रूहान'-निकाह कर रहने लगी साथ: गाजियाबाद में FIR दर्ज,