चेन्नई, 30 अप्रैल . पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को आईपीएल मुकाबले में 19.2 ओवर में 190 रन पर ढेर कर दिया.
चेन्नई की टीम सैम करन की 88 रन की शानदार पारी की बदौलत 200 से ऊपर के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन चहल ने 19वें ओवर में चार विकेट लेकर चेन्नई की पारी पर ब्रेक लगा दिया. चहल ने इस ओवर में दूसरी गेंद पर चेन्नई के कप्तान एम इस धोनी को आउट करने के बाद चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा, पांचवीं गेंद पर अंशुल कम्बोज और आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
अर्शदीप ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे को आउट कर चेन्नई की पारी समेट दी.
अंतिम 20 गेंदों में चेन्नई की टीम ने सिर्फ 30 रन बनाए और छह विकेट गंवाए. वह पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए. करन और ब्रेविस की अच्छी पारी ने 220 का स्टेज सेट कर दिया था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की. 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली. अर्शदीप ने काफी किफायती गेंदबाजी की. कुल मिलाकर पंजाब की टीम ने बेहतरीन वापसी की है. विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हालांकि दूसरी पारी में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है.
करन ने 47 गेंदों पर 88 रन में नौ चौके और चार छक्के लगाए. ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने 12 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रन बनाये. धोनी ने चार गेंदों पर 11 रन में एक चौका और एक छक्का मारा.
करन ने सूर्यांश शेडगे के पारी के 16वें ओवर में दो छक्के और दो चौके उड़ाते हुए 26 रन बटोरे. लेकिन अंतिम दो ओवरों में पांच विकेट गंवाने के बाद चेन्नई की पारी 190 रन पर ही ठिठक गयी.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
IND s ENG: हार्दिक – अर्शदीप चेन्नई टी0 से बाहर, दो खूंखार खिलाड़ियों सहित तैयार हुई भारत की अजेय प्लेइंग इलेवन XI 〥
शादी की पहली रात जैसे ही मैं और मेरे पति मूड बना रहे थे वैसे ही दरवाजे पर जोर से दस्तक हुई … 〥
नकल करने वाले सावधान! एग्जाम हॉल में पकड़ा गया फोन, तो साल के लिए होंगे बैन, परीक्षा से ठीक पहले बड़ा ऐलान 〥
सरकारी नौकरी का सपना होगा सच: नगर पालिका वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, सैलरी ₹70,000 तक! 〥
गरीब का दिल सच में बड़ा होता है, फलवाली अम्मा ने बंदर को प्यार से प्लेट में खिलाए अंगूर – Video 〥