रायपुर, 31 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर Friday को रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर Chief Minister साय ने स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों के साथ रायपुर के शास्त्री चौक से शारदा चौक तक आयोजित ‘एकता दौड़’ में शामिल होकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश भी दिया.
Chief Minister साय ने कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि वे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर अखंड India की नींव रखी. वे अपनी कर्मठता एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण लौह पुरुष के नाम से जाने गए. उनकी स्मृति में बनाई गई विशाल प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विविधता में एकता का संदेश देती है.
उपChief Minister अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा, अनिश्चित काल तक, केवल एक ही परिवार का गुणगान किया है. ब्रिटिश Government के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देश को एकजुट करने और ‘एक राष्ट्र, श्रेष्ठ भारत’ के विजन को साकार करने में असाधारण योगदान दिया. हालांकि, उन्हें उनके योगदान के लिए वह सम्मान नहीं दिया गया, जिसके वे वास्तव में हकदार थे. 2014 के बाद ही, Prime Minister मोदी के नेतृत्व में, उनके सम्मान में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया.
उन्होंने social media पोस्ट में लिखा कि मां भारती के सपूत, राष्ट्रीय एकता के आधार स्तंभ, आधुनिक India के शिल्पकार, लौह पुरुष ‘India रत्न’ श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं आप सभी को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं! ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सुरक्षित भारत’ की पृष्ठभूमि का आधार सरदार पटेल की सोच और उनके प्रयास हैं. सरदार पटेल के ओजस्वी और राष्ट्रवादी विचार हम भारतवासियों को सदैव देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

Mumbai Children Hostage: दरवाजे-खिड़कियों पर सेंसर, CCTV से छेड़छाड़, पुलिस पर पहरेदारी, पवई में रोहित आर्य की प्लानिंग ने चौंकाया

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या, क्या पुराने दौर में लौट रहा है बिहार?

जिसेˈ मां की तरह माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा﹒

Vodafone Idea Unlimited 5G: इन शहरों में शुरू हुई सर्विस, जानें ऑफर, प्लान और जरूरी जानकारी

छोटे AI रोबोट ने बड़े वालों को बहकाया, काम छुड़वाकर अपने साथ ले गया, बोला- घर नहीं जाते तो मेरे साथ चलो




