New Delhi, 15 सितंबर . डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के अवसर पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के दिल्ली इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता, मेयर सरदार राजा इक़बाल सिंह और विधायक सतीश उपाध्याय सहित कई जनप्रतिनिधि और इंजीनियर मौजूद रहे.
अभियंता दिवस पर Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि हर प्रोजेक्ट में पर्यावरण का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है. दिल्ली को क्लीन और ग्रीन बनाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है. इंजीनियर्स अगर हनुमान जी की तरह काम करेंगे, तो दिल्ली को एक नए स्वरूप में सजाया जा सकेगा. उन्होंने इंजीनियरों को सिस्टम सुधारने और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में भागीदारी निभाने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि दिल्ली का अपना पीडब्ल्यूडी इंजीनियरिंग कैडर बनाया जाएगा. इसके तहत नए इंजीनियरों को सीधे शामिल किया जाएगा ताकि नए प्रोजेक्ट्स समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे हो सकें. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई-नई योजनाएं और प्रोजेक्ट्स पूरे देश को दिखाएंगे कि राजधानी का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा होना चाहिए.
सीएम ने कहा कि दिल्ली में कई प्रोजेक्ट्स पेंडिंग चल रहे हैं. Governmentी इमारतों में दरार आने लगी है, कई प्रोजेक्ट्स सालों से चल रहे हैं और अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अब जब 27 साल के वनवास के बाद भाजपा Government आई है तो सभी कार्य तेजी से पूरे होंगे और दिल्ली अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण पेश करेगा.
इसी दिन Chief Minister ने विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम का शुभारंभ भी किया. दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 87 चयनित युवाओं को इंटर्नशिप नियुक्ति पत्र सौंपे गए. यह योजना Prime Minister Narendra Modi की पीएम इंटर्नशिप योजना से प्रेरित है.
चयनित युवाओं को 3 दिन की ट्रेनिंग के बाद दिल्ली Government के विभिन्न विभागों में 3 महीने की पेड इंटर्नशिप मिलेगी. इस दौरान वे अधिकारियों के साथ काम करेंगे, प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समझेंगे और नीति-निर्माण में अपने सुझाव भी दे सकेंगे.
रेखा गुप्ता ने कहा कि पहली बार युवाओं को शासन की प्रक्रिया में इतनी सीधी भागीदारी दी जा रही है. यह कार्यक्रम भविष्य के नीति-निर्माताओं को तैयार करने और लोकतंत्र को जीवंत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. Prime Minister मोदी के मार्गदर्शन में हम युवाओं को राष्ट्र निर्माण की भावना से जोड़ने के लिए समर्पित हैं.
–
पीआईएम/एएस
You may also like
भरत मिलाप में उमड़ा आस्था का सैलाब, चारों भाइयों के मिलन से गूंज उठा “जय श्री राम”
मणिपुर में दो उग्रवादी संगठनों के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), जीतेश, हार्दिक… टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!
Maruti Suzuki WagonR: 80 हजार रुपए तक सस्ती हुई ये कार, 34.05km तक का देती है माइलेज
सरकार बढ़ा सकती है PM-KUSUM योजना की डेडलाइन, जानिए किसानों को कैसे हो सकता है फायदा