Next Story
Newszop

दिव्यांका-विवेक की शादी के 9 साल पूरे, एक दूजे संग अनमोल पल गुजारते दिखा पावर कपल

Send Push

Mumbai , 11 जुलाई . लोकप्रिय टीवी जोड़ी विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी ने वैवाहिक जीवन के नौ साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर अभिनेता विवेक दहिया ने सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन की यादगार तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

विवेक ने इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक छुट्टियों की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की. जिसमें वह पत्नी के साथ खूबसूरत पलों का आनंद लेते दिख रहे हैं.

अभिनेता ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “शादी के नौ साल पूरे हो गए और वह आज भी मेरे जोक्स पर हंसती है. हर बार. लगभग. उसके साथ मिले सफर, पागलपन और शांति के लिए शुक्रगुजार हूं. हम अभी भी हर जगह, हर बार एक दूसरे को चुनते हैं.” इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से खास दरख्वास्त की. लिखा- कृपया इस दिन कोई पोस्ट नहीं, क्योंकि हम लोग काफी बिजी रहेंगे.

विवेक और दिव्यांका पहली बार टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर मिले थे और वहीं से दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए. 8 जुलाई 2016 को दोनों ने शादी कर ली. ये जोड़ी 2017 में रियलिटी सीरीज नच बलिए 8 के विजेता भी रही.

करियर की बात करें तो दिव्यांका ने साल 2006 में ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से शुरुआत की थी, जबकि विवेक ने साल 2013 में ‘ये है आशिकी’ से डेब्यू किया. विवेक ‘ये है मोहब्बतें’,’कयामत की रात’और ‘कवच’जैसे शो में नजर आ चुके हैं.

दिव्यांका हाल ही में वेब सीरीज ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ में दिखीं थी, जिसमें उन्होंने एक गृहिणी की भूमिका निभाई, जो जादूगर बनने का सपना देखती है. यह सीरीज जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. 2021 में दिव्यांका ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया, जहां वह उपविजेता रहीं.

3 जुलाई को दिव्यांका ने अपने पति के साथ अपनी हालिया आउटिंग की कुछ तस्वीरें साझा कीं. जिसमें उन्होंने लिखा,”एक आउटिंग ऐसी कई साधारण मुलाकातें हमारे रिश्ते को और गहरा करती हैं, हमें अलग तरह से बात करने और एक-दूसरे को फिर से जानने का मौका देती हैं. यही खूबसूरत रिश्ते का राज है.”

एनएस/केआर

The post दिव्यांका-विवेक की शादी के 9 साल पूरे, एक दूजे संग अनमोल पल गुजारते दिखा पावर कपल first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now